1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हत्यारे के मां बाप पर मुआवजे का मुकदमा

५ फ़रवरी २०१४

जर्मनी के विनेन्डन शहर में अंधाधुंध गोलीबारी करने वाले लड़के के कारण मारे लोगों के परिजनों ने तो उससे मुआवजा मांगा ही अब उस लड़के के मां बाप पर स्थानीय प्रशासन ने मुआवजे का मुकदमा ठोक दिया है.

https://p.dw.com/p/1B3Dq
Deutschland Amoklauf Winnenden Tatwaffe
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पांच साल बाद विनेन्डन में हुई गोलीबारी के मामले में मुआवजे की लड़ाई में एक नया मोड़ आया है. विनेन्डन के प्रशासन ने अब गोलीबारी करने वाले के माता पिता पर मुआवजे के लिए मुकदमा दायर किया है. उधर बीमा और मृतकों के परिजनों ने अपने लिए एक हल निकाल लिया है.

प्रशासन ने कहा कि टिम के माता पिता किसी भी तरह मुआवजे के निपटारे के लिए तैयार नहीं थे. एक भी सलाह या उपाय उन्होंने स्वीकार नहीं किया जबकि प्रशासन और बाडेन वुर्टेमबर्ग का दुर्घटना बीमा तैयार था कि वह माता पिता को भुगतान में मदद करेगा. इस हिंसा के मुआवजे का आंकड़ा कुछ एक सौ नहीं बल्कि 94 लाख यूरो है.

प्रशासन की दलील है कि इस अपराध में पिता भी बराबरी के जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने अपनी बंदूक सही तरीके से ताले में बंद करके नहीं रखी और इसी के साथ हथियार कानून का उल्लंघन किया. दूसरी दलील यह भी है कि माता और पिता दोनों ही मानसिक रूप से अस्थिर अपने लड़के की अनिवार्य देखरेख करने में विफल रहे.

मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे पर सहमति हो गई है. उन्हें 20 लाख यूरो दिए जाएंगे. कुल 50 लोगों को मुआवजा दिया जाना है.

टिम ने 2009 में अपने पिता की बंदूक से अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिससे विनेन्डन और वेंडलिंगन में 15 लोग मारे गए थे. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. एक मामले में टिम के पिता को भी एक साल छह महीने की सजा हुई क्योंकि उन्होंने बंदूक वाली अलमारी में ताला नहीं लगाया था. टिम के पिता अन्य कोर्ट में अलग मुद्दे पर लड़ रहे हैं क्योंकि वाइन्सबैर्ग के मनोचिकित्सालय ने उन्हें टिम की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी थी. पिता की दलील है कि मई से सितंबर 2008 के बीच हुई थैरेपी में टिम से पैदा होने वाला खतरा आंका जा सकता था. क्लिनिक की रिपोर्ट के मुताबिक टिम ने नफरत और हत्या से जुड़ी अपनी फैंटेसी के बारे में डॉक्टरों को बताया था.

एएम/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें