1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत गिरफ्तार

१६ मई २०१३

सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल छठे साल में सबसे बड़े विवाद में फंस गई, जब भारतीय राष्ट्रीय टीम के श्रीसंत सहित तीन खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने उन्हें मुंबई में गिरफ्तार किया.

https://p.dw.com/p/18YuQ
तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images

श्रीसंत के अलावा राजस्थान रॉयल्स के अजीत चाडीला और अंकित चव्हाण को भी गिरफ्तार किया गया. उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मैच के बाद पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने श्रीसंत को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया, जबकि बाकी दोनों खिलाड़ियों को नरीमन प्वाइंट के एक होटल से पकड़ा गया.

इस मामले में मुंबई के सात और दिल्ली से तीन सट्टेबाजों को भी पकड़ा गया है. पुलिस को दो और सट्टेबाजों की तलाश है. भारतीय मीडिया का कहना है कि पुलिस का शक कुछ और लोगों पर है, लेकिन इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जब पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "हमें और किसी के बारे में पता नहीं है."

खिलाड़ियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचने) के तहत आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली में उनसे ज्यादा पूछताछ की जा रही है.

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का पहला खुलासा भी दिल्ली पुलिस ने ही किया था, जब साल 2000 में उस वक्त के भारतीय कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन को इसकी चपेट में आना पड़ा. अजहर का क्रिकेट करियर उसके बाद खत्म हो गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने भी आरोपों को स्वीकार कर लिया. बाद में एक विमान हादसे में उनकी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई.

Santhakumaran Sreesanth
तस्वीर: AP

आधुनिक तकनीक

इस बार दिल्ली पुलिस ने फोन रिकॉर्ड के अलावा आधुनिक उपकरणों का भी सहारा लिया, जिनमें व्हाट्सऐप और बीबीएम संदेश शामिल हैं. इन खिलाड़ियों पर मोहाली और मुंबई के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन खिलाड़ियों पर पहले के मैचों में भी इन पर नजर रखी गई थी, लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई.

हाल के दिनों में क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की जगह स्पॉट फिक्सिंग का चलन बढ़ा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मुहम्मद आसिफ और मुहम्मद आमिर इस वजह से इंग्लैंड में सजा काट चुके हैं. मैच फिक्सिंग में जहां मैच का नतीजा ही पहले ही तय कर लिया जाता है, वहीं स्पॉट फिक्सिंग किसी खास गेंद पर की जाती है. क्रिकेट में हर गेंद पर सट्टा लगता है और गेंदबाजों के लिए कोई एक गेंद नो बॉल फेंक देने से करोड़ों का फायदा हो सकता है. शर्त यह है कि वह सटोरियों से पहले ही इस गेंद की सौदेबाजी कर ले.

टीम को सदमा

राजस्थान रॉयल्स ने इस मामले में सधी हुई प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें इस खबर से भारी सदमा पहुंचा है, "हमें बताया गया है कि हमारे तीन खिलाड़ियों से पूछताछ की जा रही है. हमें अचंभा हुआ है. हमारे पास इस वक्त पूरा ब्योरा नहीं है और हम इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं कह सकते हैं. हम बीसीसीआई के संपर्क में हैं और अधिकारियों से पूरा सहयोग कर रहे हैं." राजस्थान रॉयल्स ने भारत में हुई पहली आईपीएल प्रतियोगिता जीती थी. उस वक्त टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न थे.

बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है और कहा है कि भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. बोर्ड के सचिव संजय जगदाले ने बयान जारी कर कहा, "फिलहाल तीन खिलाड़ियों, अंकित चव्हाण, अजीत चाडीला और एस श्रीसंत को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच चल रही है. इस मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए सभी जानकारियां इकट्ठा की जा रही हैं और दोषियों का पता लगा कर उन्हें सजा दी जाएगी." पिछले साल भी पांच आईपीएल खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सस्पेंड किया गया था, जिनमें डेक्कन चार्जर्स के टीपी सुधींद्र, पुणे वॉरियर्स के मोहनीश मिश्र, पंजाब एलेवन के शलभ श्रीवास्तव और अमित यादव तथा अभिनव बाली शामिल थे.

विवादों की लीग

आईपीएल क्रिकेट में पैसा कमाने वाली सबसे बड़ी लीग है, जो भारत में 2008 में शुरू हुई. हालांकि इसके साथ विवाद भी जुड़े रहे. इसे शुरू करने वाले ललित मोदी इन दिनों भारत से बाहर रह रहे हैं क्योंकि उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है, जबकि श्रीसंत पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान हरभजन सिंह के साथ तकरार की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक पोमरबाख को एक अमेरिकी महिला के साथ दुर्व्यवहार की वजह से गिरफ्तार किया गया था.

एजेए/एमजी (पीटीआई, एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें