1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन के राजा बेटे को सौंपेंगे सिंहासन

२ जून २०१४

स्पेन के राजा खुआन कार्लोस सिंहासन छोड़ रहे हैं और गद्दी अपने बेटे राजकुमार फेलिपे को सौंप रहे हैं. राजा खुआन कार्लोस ने 38 सालों तक स्पेन पर राज किया.

https://p.dw.com/p/1CAQa
तस्वीर: picture-alliance/dpa

1975 में स्पेनी तानाशाह जनरल फ्रांसिस्को फ्रांको की मौत के बाद खुआन कार्लोस को स्पेन का सम्राट घोषित किया गया. 76 साल के खुआन कार्लोस का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा और उनके परिवार पर पिछले सालों में कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगा है. स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखोय ने कहा, "माननीय राजा खुआन कार्लोस ने मुझे सूचना दी है कि वह सिंहासन छोड़ना चाहते हैं और उत्तराधिकार की प्रक्रिया शुरू करना चाहते हैं."

खुआन कार्लोस की जगह 46 साल के फेलिपे दे बोरबोन लेंगे. करीब छह फुट छह इंच लंबे फेलिपे ओलंपिक के यॉट प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और परिवार से संबंधित वित्तीय घोटालों में उनपर कोई खास आरोप नहीं लगा है. फेलिपे के बारे में कहा जाता है कि वह अपने पिता से कम बोलते हैं और उनसे काफी उम्मीदें रखी जा रही हैं क्योंकि उनके पिता खुआन कार्लोस ने तानाशाही के बाद देश को संभालने का काम किया.

König Juan Carlos mit Sohn Felipe Spanien Archiv 2011
अपने बेटे फेलिपे के साथ राजा खुआन कार्लोसतस्वीर: Reuters

हालांकि 2008 में शुरू हुए आर्थिक संकट के बाद खुआन कार्लोस की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. अप्रैल 2012 में उन्होंने बोत्स्वाना में एक लक्जरी सफारी की जिसकी देश में बहुत आलोचना हुई, खासकर इसलिए कि उस वक्त स्पेन में चार में से एक व्यक्ति बेरोजगार था. 2010 में स्पेन के एक जज ने भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामला खोला जिसके केंद्र में ओलंपिक हैंडबॉल खिलाड़ी इनाकी उरदंगारिन थे, जो खुआन कार्लोस की सबसे छोटी बेटी क्रिस्टीना के पति हैं. क्रिस्टीना पर भी इस घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं.

लेकिन इस सब के बावजूद स्पेन की जनता फेलिपे को पसंद करती है. फेलिपे ने दस साल पहले टीवी प्रेजेंटर लेटीसिया ओर्टिस से शादी की. ओर्टिस किसी राजकुमार से शादी करने वाली पहली महिला हैं जो शाही घराने से नहीं हैं.

एमजी/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)