1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्टॉकहोम में आत्मघाती धमाका, एक मरा

१२ दिसम्बर २०१०

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में दो धमाके. पहला धमाका एक कार मे हुआ, इसके थोड़ी देर बाद एक आत्मघाती हमलावर ने भीड़ भाड़ की ओर भागते हुए खुद को उड़ा दिया. स्वीडन के विदेश मंत्री ने इन्हें आतंकवादी हमला बताया है.

https://p.dw.com/p/QWEZ
तस्वीर: DW

पहला धमाका शनिवार रात हुआ. धमाके से पहले हमलावर ने एक समाचार एजेंसी को ईमेल भेजकर धमकी दी. ईमेल में कहा गया है कि अब स्वीडन के लोग उसी तरह मरेंगे जैसे ''हमारे भाई बहन मारे जा रहे हैं.'' संदेश में पैगम्बर मोहम्मद के मजाक उड़ाए जाने का भी जिक्र है.

स्वीडन के विदेश मंत्री कार्ल बिल्ड्ट ने कहा, ''आतंकवादी सेंट्रल स्टॉकहोम के भीड़ भाड़ वाले इलाके में धमाका करना चाह रहा था लेकिन नाकाम रहा. वरना तस्वीर भयावह हो सकती थी.''

ऐसी रिपोर्टें है कि कार धमाके के कुछ ही मिनटों बाद एक युवक पीठ पर बैग लगाए हुए बाजार की तरफ बढ़ा. क्रिसमस की वजह से बाजार में भीड़ भी थी और पुलिस भी तैनात थी. माना जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी की वजह से ही युवक ने रास्ते में ही खुद को उड़ा दिया. पुलिस ने मौके से विस्फोटक और सर्किट भी बरामद किया है.

स्टॉकहोम पुलिस के प्रवक्ता उल्फ जोहानसन ने जानकारी देते हुए कहा, ''फिलहाल हमें और ज्यादा जांच करने की जरूरत है. कार में गैस कनस्तर रखे हुए थे. कार में कुछ छोटे छोटे धमाके हुए और फिर पास में एक धमाका हुआ. मौके पर एक व्यक्ति का शव मिला.'' दो लोग घायल हुए हैं.

यूरोप के कई देशों में आतंकवादी हमलों का खतरा बना हुआ है. खतरे को देखते हुए जर्मनी की राजधानी बर्लिन, फ्रांस की राजधानी पैरिस और डेनमार्क जैसे देशों में सुरक्षा कड़ी की गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी