1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोहराबुद्दीन केस में सीबीआई का दुरुपयोग: शिबू सोरेन

२७ जुलाई २०१०

बीजेपी के बाद अब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता शिबू सोरेन ने भी कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लगाए. गुरुजी के मुताबिक केंद्र सरकार सोहराबुद्दीन केस में जानबूझ कर सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है.

https://p.dw.com/p/OVGs
सोरेन भी सरकार पर बरसेतस्वीर: AP

रांची के बोकारो शहर में शिबू सोरेन ने कहा, ''सोहराबुद्दीन शेख मामले में यूपीए सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. केंद्र के इशारों पर ही गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह को गिरफ्तार किया गया.''

बीजेपी भी केंद्र सरकार पर ऐसे ही आरोप लगा रही है. बीजेपी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि अमित शाह को अदालती कार्रवाई से पहले ही दोषी की तरह पेश किया जा रहा है. अब जेएमएम भी बीजेपी की बात का समर्थन कर रही है. सोरेन के इन बयानों को बीजेपी को खुश करने की कोशिश से जोड़ कर देखा जा रहा है. झारखंड में बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद हाल ही में सोरेन की सरकार गिर गई थी.

वैसे फर्जी इनकाउंटर मामले में अमित शाह का फंसना और 1984 के दंगों में कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर को राहत मिलना, इन दोनों मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लग रहे हैं.

लेकिन सरकार ने इससे इनकार किया है. सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ के मामले में केंद्र सरकार ने जांच प्रक्रिया को किसी तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं की है. संसद का मॉनसून अधिवेशन शुरू होने के पहले पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री सिंह ने कहा, "सीबीआई, कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन नहीं है, सीबीआई कांग्रेस का मुखपत्र नहीं है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 में फर्जी मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन शेख की हत्या की जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और केंद्र सरकार का उससे कोई लेना देना नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें