1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया ने भी कलमाड़ी को साइड किया

१६ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के बाद सोनिया गांधी ने भी पदक विजेताओं से मुलाकात की. इसमें भी कलमाड़ी को नहीं बुलाया गया.

https://p.dw.com/p/Pfae
तस्वीर: UNI

यूपीए और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार सुबह कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान खेल मंत्री एमएस गिल और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी मौजूद रहे. लेकिन सीन में खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी नहीं दिखाई पड़े. अब पता चला है कि नाराजगी के चलते कलमाड़ी को बुलावा भेजा हीं नहीं गया. इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कलमाड़ी को दूर रखते हुए पदक विजेताओं से मुलाकात की.

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि कलमाड़ी को न बुला कर प्रधानमंत्री ने एक तरह का प्रोटोकॉल तैयार कर दिया था, कांग्रेस अध्यक्ष ने भी उसी का पालन किया. संकेत साफ है कि भ्रष्टाचार के आरोपों के लेकर कलमाड़ी और उनके साथियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. खासतौर पर प्रधानमंत्री सख्त रुख अपनाए हुए हैं. उन्हें अहसास है कि भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर देश की छवि को क्या नुकसान पहुंचा है. पार्टी भी कह चुकी है कि भ्रष्टाचार के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कलमाड़ी पुणे से कांग्रेस के सांसद हैं.

Indien Commonwealth Games 2010
तस्वीर: UNI

लगातार दवाब में आते कलमाड़ी की मुश्किलें गृह मंत्रालय ने भी बढ़ाई हैं. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अगर जांच में उनके मंत्रालय से सहयोग मांगा गया, तो जानकारियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा, ''अगर जांच करने वाली संस्थाओं ने हमसे पूछा कि क्या क्या गलतियां हुईं तो दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय जानकारियां मुहैया कराएगा.''

भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पूर्व सीएजी वीके शुंगलू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय कमिटी गठित करने का फैसला किया गया है. यह समिति खेलों से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी. इसमें आयोजन से लेकर व्यवहार तक सभी मुद्दे शामिल हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें