1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सोनाक्षी अर्जुन मेरे लिए उपहार'

४ जनवरी २०१५

किसी भी नए फिल्मकार के लिए सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर जैसे स्टार के साथ काम करना सपने जैसा होगा. यह सपना पूरा हुआ है अमित शर्मा का जो फिल्म तेवर से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1EEKZ
तस्वीर: AP

फिल्म में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है. अमित शर्मा सोनाक्षी और अर्जुन के काम से बेहद प्रभावित हैं और उन्हें अपने लिये उपहार मानते हैं. अमित शर्मा ने कहा, "सोनाक्षी और अर्जुन मुझे बोनी सर से उपहार के तौर पर मिले हैं. मैं बेहद खुश हूं कि मुझे अभिनेता और अभिनेत्रियों के पीछे भागना नहीं पड़ा. मैंने अर्जुन को उनकी पिछली फिल्मों में देखा था और जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मैंने उनके चेहरे पर खास तरह का आकर्षण देखा. मैंने उन्हें तुरंत अपनी फिल्म तेवर के किरदार पिंटू के लिए चुन लिया."

Indischer Schauspieler Arjun Kapoor
तस्वीर: Getty Images for DIFF

बोनी कपूर ने फिल्म तेवर का निर्माण किया है. फिल्म तेवर वर्ष 2003 में प्रदर्शित तेलुगू फिल्म ओकाडू की रिमेक है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई है. फिल्म में अर्जुन और सोनाक्षी के अलावा मनोज वाजपेयी भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म निर्माण के दौरान अपने अनुभवों के बारे में अर्जुन कपूर ने कहा कि उनके पिता बोनी कपूर सोनाक्षी सिन्हा का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं और उनसे अपनी बेटी की तरह व्यवहार करते हैं. अर्जुन ने कहा, "मेरे पिता मुझसे ज्यादा किसी और को प्यार करते हैं. मैं हमेशा से यह बात जानता था कि जिस तरह का सोनाक्षी का व्यक्त्वि है वह मेरे पिता की पसंदीदा बन जाएंगी. मुझे पता था कि मेरे पिता उसके प्रिय हो जाएंगे. सोनाक्षी का व्यक्तित्व स्वाभाविक रूप से खुश रहने वाला है. सोनाक्षी मेरे पिता के लिए उनकी बेटी जैसी है और वह उसका काफी ख्याल रखते हैं."

एमजे/एसएफ (वार्ता)