1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुआरेस की ट्रेनिंग शुरू

१६ अगस्त २०१४

अपने जोरदार खेल और दांत काटने की क्षमता से विपक्षी टीम को डराने वाले लुइस सुआरेस फुटबॉल के मैदान पर लौट आए हैं. ट्रेनिंग करने की इजाजत मिलने के बाद उन्होंने बार्सिलोना के साथ अभ्यास शुरू किया.

https://p.dw.com/p/1CvSx
तस्वीर: FABRICE COFFRINI/AFP/Getty Images

स्विट्जरलैंड के खेल सुनवाई प्राधिकरण से हल्की राहत मिलने के बाद सुआरेस ने अपने नए क्लब बार्सिलोना के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. अक्टूबर से वह मेसी और नेमार जैसे खिलाड़ियों के साथ मैच खेलते नजर आएंगे.

इससे पहले उन पर महीने तक फुटबॉल की हर गतिविधि से दूर रहने वाली पाबंदी थी. वर्ल्ड कप में इटली के जॉर्जियो केलीनी को दांत काटने के दोषी उरुग्वे के स्ट्राइकर पर यह पाबंदी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा ने लगाई. उन पर 1,11,000 डॉलर का जुर्माना भी ठोंका गया. गुरुवार को स्विस प्राधिकरण ने सुआरेस को अभ्यास में हिस्सा लेने भर की राहत दी.

फैसले के बाद 27 साल के स्ट्राइकर ने कहा, "मैं खुश हूं, मुझे फिर से एक फुटबॉलर जैसा अहसास हो रहा है. अब मुझे बस फिर से खेलने का इंतजार करना होगा." इंग्लिश क्लब लीवरपूल से बार्सिलोना आए सुआरेस को इस सत्र के पहले 11 मैच दर्शक के तौर पर ही देखने होंगे. लेकिन बार्सिलोना और सुआरेस के लिए बड़ा मौका अक्टूबर में आएगा. तब स्पेनिश लीग में बार्सा का मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्ंवद्वी टीम रियाल मैड्रिड से होगा.

सुआरेस मौजूदा वक्त के बेहतरीन स्ट्राइकरों में शुमार हैं, लेकिन वो मैदान पर गुस्सा उतारने के लिए बदनाम हैं. सुआरेस ने 2010 में हॉलैंड के क्लब आयाक्स का कप्तान रहते हुए ओटमन बाकाल के कंधे पर दांत गड़ा दिए थे. तब उन पर सात मैचों का प्रतिबंध लगा. अप्रैल 2013 में लीवरपूल के लिए खेलते हुए सुआरेस ने चेल्सी के ब्रानिस्लाव इवानोविच पर दांत गड़ा दिए. इसके लिए उन पर 10 मैचों की पांबदी लगी.

ओेएसजे/एमजे (एएफपी)