1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुंदर रहना है तो सोइए

१५ दिसम्बर २०१०

स्वस्थ रहने के लिए अच्छी नींद को जरूरी बताया जाता है. अब एक नई रिसर्च में यह कहा गया है कि समय से सोने और बढ़िया नींद मारने वालों की खूबसूरती भी बढ़ती है. जो ऐसा नहीं करते तो चिढ़चिढ़े भी होने लगते हैं.

https://p.dw.com/p/QYvS
तस्वीर: AP

स्टॉकहोम की रिसर्च में कहा गया है कि, ''जो लोग बहुत लंबे समय तक जागते रहते हैं उनकी खूबसूरती घटने लगती है और वह जल्दी बीमार भी पड़ते हैं.''  रिसर्च में हिस्सा लेने वाले लोगों को दो ग्रुपों में बांटा गया. दोनों ग्रुपों में महिलाएं और पुरुष शामिल थे. फिर बिना मेकअप के सभी के फोटो खींचे गए.

कैरोलिंका इंस्टीट्यूट के मुताबिक एक दल के लोगों को रात में समय से सोने दिया गया. बाकी लोग रात भर जागते और दिन में सोए रहे. ऐसा महीने भर तक किया गया और हर रोज सोने और जागने के बाद प्रतिभागियों की फोटो खींची गई.

महीने भर बाद रात में समय पर सोने वाले और देर तक जागे रहने वाले लोगों के चेहरे और स्वास्थ का अध्ययन किया गया. उल्लूओं की तरह जागने वालों के चेहरे में खास तरह के शारीरिक रसायन घट गए. समय से आराम न करने की वजह से उनके दिल, फेफड़े और दिमाग पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ा.

निंद्रा रोग विशेषज्ञ भी यह कहते हैं कि अच्छी नींद याददाश्त के बरकरार रखने के लिए जरूरी है. नींद के दौरान इंसान की दिन भर की गतिविधियों का जरूरी हिस्सा दिमाग में याददाश्त के रूप में बस जाता है. हर दिन बहुत ज्यादा शराब पीने वाले, देर तक जागने वाले या कम सोने वाले इससे महरूम रहने लगते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी