1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सितारों की मौजूदगी से असहज नहीं अनुष्का

६ दिसम्बर २०१४

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह नामचीन सितारों की मौजूदगी वाली फिल्म में काम करने को लेकर बिल्कुल असहज नहीं हैं. वह इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में काम कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/1E00G
तस्वीर: DW

'दिल धड़कने दो' फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर और फरहान अख्तर जैसे सितारे हैं. अनुष्का की नजर में सितारों की उपस्थिति से कहीं अधिक भूमिका मायने रखती है. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से मैं आशंकित नहीं हूं. जब जोया ने मेरे सामने इस भूमिका का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने सोचा कि मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका ज्यादा बड़ी है लेकिन मेरे लिए फिल्म मायने रखती है इसलिए मैंने अपनी भूमिका सुनते ही जोया को हां कह दी."

जरूरतमंदो की मदद भी

अनुष्का शर्मा और उनके साथी अभिनेता रणबीर कपूर ने असम और कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिये अपने कॉस्टयूम नीलाम करने का निर्णय लिया है. रणबीर और अनुष्का ने इसके लिये ईबे इंडिया और इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ईईएमए से हाथ मिलाया है. इस नीलामी के तहत उपभोक्ता फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर की पहनी कश्मीरी फेरन और फिल्म 'जब तक है जान' में अनुष्का की पहनी चमड़े की जैकेट की बोली लगेगी. नीलामी 13 दिसंबर तक चलेगी.

रणबीर कपूर ने कहा, "मैं ईबे इंडिया और ईईएमए की धर्मार्थ नीलामी के जरिए कश्मीर एवं असम के पुनर्निर्माण में योगदान देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं लोगों को इस नेक काम में भाग लेने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करता हूं. अनुष्का ने कहा, "मैं अपने सभी प्रशंसकों को इस नीलामी में भाग लेने एवं नेक काम के लिए आर्थिक मदद जुटाने में मदद करने की अपील करती हूं."

एमजे/आरआर (वार्ता)