1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिडनी में भारतीय रेस्टोरेंट को जानबूझकर जलाया!

६ जुलाई २०१०

सिडनी का एक भारतीय रेस्टोरेंट धमाके के बाद जल गया. पुलिस को संदेह है कि इस विस्फोट के तार बम हमले की धमकियों से जुड़े हो सकते हैं. सोमवार देर रात सिडनी के इस इंडियन रेस्टोरेंट में आग लग गई.

https://p.dw.com/p/OBSj
तस्वीर: AP

पुलिस को संदेह है कि ये आग जानबूझ कर लगाई गई हो सकती है. चार लोग इस बिना किसी चोट के बच निकले. कोई और व्यक्ति इसमें घायल नहीं हुआ है. पुलिस को संदेह है कि कुछ दिनों पहले मिली बम हमले की धमकी के तार इससे जुड़े हो सकते हैं.

स्थानीय समाचार पत्र ने लिखा है कि क्लीवलैंड स्ट्रीट के कॉपर टिफिन रेस्टोरेन्ट को कुछ दिन पहले बम हमले की धमकी मिली थी.एक रेस्टोरेन्ट मालिक ने बताया, "स्थानीय समय के हिसाब से रात साढ़े ग्यारह बजे उसने ज़ोरदार बम फटने जैसा धमाका सुना. इसके बाद उसने खिड़की से चार लोगों को निकलते थे."

इस धमाके के कारण इमारत का मलबा और कांच सड़क पर फैल गए.

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जैसे ही इस रेस्टोरेन्ट में आग लगी उसके तुरंत बाद उसने दो लोगों को वहां से भागते हुए देखा.

पुलिस और आग बुझाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है. पुलिस भागे हुए दो लोगों को तलाश कर रही है.

इस धमाके के कारण प्रॉपर्टी को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन इस रेस्टोरेन्ट के ऊपर रहने वाले लोगों की जान बच गई. सिर्फ एक व्यक्ति को धुएं से सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

स्थानीय अग्निशमन सेवा (एनएसडबल्यू) के प्रवक्ता ने बताया कि आग पर आधी रात के बाद काबू पा लिया और इसे दूसरे मकानों में फैलने से रोक दिया गया.

आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि दो सप्ताह पहले भी पुलिस ने बम होने के संदेह में इस इलाके के कई रेस्टोरेंट्स को खाली करवाया था

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम