1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारे रिकॉर्ड टूटे, भारत ने जीता 31वां गोल्ड

१२ अक्टूबर २०१०

नई दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही भारत ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मैनचेस्ट में उसने 30 स्वर्ण पदक जीते थे.

https://p.dw.com/p/PcBc
छा गए भारतीयतस्वीर: AP

खेलों के 10वें दिन मंगलवार को शूटिंग में भारत को एक और स्वर्ण पदक मिला. भारत की हिना सिद्धू और अनु राज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर्स में महिलाओं की प्रतियोगिता जीती. यह भारत के लिए सिर्फ शूटिंग से 14वां गोल्ड मेडल है.

शूटिंग में ही भारत की एक और जोड़ी गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई. पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में भारतीय जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता. समरेश जंग और चंद्रशेखर कुमार चौधरी दूसरे नंबर पर रहे. उधर तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर एयर राइफल की एक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया.

शूटिंग में ही आज भारत को कुछ और पदकों की उम्मीद है. चार गोल्ड मेडल जीत चुके गगन नारंग अपना पांचवां गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो 2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में समरेश जंग के प्रदर्शन की बराबरी कर लेंगे. नारंग को अपना चौथा मेडल जीतने के बाद दो दिन का आराम मिला और मंगलवार को वह 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतिस्पर्धा में अपने साथी हरिओम के साथ मिलकर निशाना लगाएंगे.

उधर बैडमिंटन के मैदान पर भी आज भारत का अहम मुकाबला है. सानिया नेहवाल को आज अपना मैच खेलना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें