1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सायना के नाम दूसरा सुपर सीरिज खिताब

२० जून २०१०

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सिंगापुर में त्सु यिंग ताई को हरा कर अपने करियर का दूसरा सुपर सीरिज टाइटल जीत लिया है. शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद सायना ने चीनी ताइपे की ताई को 21-18, 21-15 से हराया.

https://p.dw.com/p/Nxpf
दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ीतस्वीर: AP

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सायना ने यिंग ताई को सीधे गेमों मे हराने के लिए सिर्फ 33 मिनट का समय लिया. दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों की चुनौती सेमीफाइनल में ही खत्म हो चुकी थी. इससे पहले सायना ने अपना पहला सुपर सीरिज खिताब इंडोनेशिया में पिछले साल जून में जीता था. इस बार सायना ने सिंगापुर ओपन में यिंग ताई को 21-18, 21-15 से हराया.

जीते के बाद प्रफुल्लित सायना ने कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊंगी. दो बेहतरीन चीनी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा और वह कर दिखाया जो मैं चाहती थी."

सायना की खिताबी जीत का सिलसिला बरकरार है क्योंकि पिछले हफ्ते ही उन्होंने इंडिया ओपन ग्रां प्री खिताब भी जीता. सायना का कहना है कि इंडियन ओपन में जीत से यहां खेलने का विश्वास बढ़ा.

यिंग ताई के खिलाफ पहले गेम में सायना शुरुआत में संघर्ष करती नजर आई. एक समय वह 8-14 से पीछे चल रही थीं लेकिन फिर गेम 18-18 से बराबर हो गया. इसके बाद सायना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-18 से पहला गेम जीत लिया. पहले गेम में सायना ने सात स्मैश लगाए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सिर्फ तीन स्मैश ही लगा सकी.

दूसरे गेम में सायना ने बेहतर खेल दिखाया और यिंग ताई को वापसी का मौका नहीं दिया. जैसे जैसे गेम आगे बढ़ा वैसे वैसे सायना विश्वास से भरी नजर आईं और उन्होंने 21-15 से दूसरा गेम भी जीतकर सुपर सीरिज टाइटल जीत लिया.

सायना ने भी माना कि मैच की शुरुआत में वह नर्वस थीं लेकिन उनकी रणनीति ज्यादा रैली खेलने की थी और यही काम आई. "मैं 8-14 से पीछे चल रही थी लेकिन मैंने खुद को बताया कि मुझे अपना 100 फीसदी देना है. यह मेरे काम भी आया."

इस जीत के बाद सायना की वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधार आने की उम्मीद है लेकिन सायना के मुताबिक रैंकिंग सुधारना उनकी प्राथमिकता नहीं है. सायना वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स पर नजर टिकाए हुए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल