1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सामने आया है किम जोंग नाम के बेटे का वीडियो

९ मार्च २०१७

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. यह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के भतीजे का किम हान सोल का बताया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/2Ys4f
Frankreich Neffe der nordkoreanischen Präsidentin Kim Jong-un
तस्वीर: picture alliance/dpa/Yonhap

लगभग चालीस सेंकड के इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कह रहा है कि उसके पिता की हाल में हत्या कर दी गई. उसका इशारा किम जोंग उन के सौतेल भाई किम जोन नाम की तरफ है, जिनकी हत्या पिछले दिनों क्वालालंपुर के एयरपोर्ट पर हुई. देखिए वीडियो.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह वीडियो एक ऐसी संस्था ने जारी किया है जो उत्तर कोरिया छोड़ने वाले लोगों की मदद करती है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का अनुमान है कि यह वीडियो असली है. हालांकि यह वीडियो कहां शूट किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. पहचान साबित करने के लिए वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अपना पासपोर्ट भी दिखा रहा है, हालांकि उसे काली पट्टी से छुपा दिया गया है. वीडियो में वह कहता है कि वह अभी अपनी मां और बहन के साथ रह रहा है.

क्वालालंपुर के एयरपोर्ट पर किम जोंग नाम की एक जहरीले पदार्थ से हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद उत्तर कोरिया और मलेशिया के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. दक्षिण कोरिया इस हत्या के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार बताता है. उसके मुताबिक किम जोंग उन ने अपने सौतेले भाई को मरवाने का आदेश दिया हुआ था क्योंकि वे किम जोंग नाम को अपना संभावित प्रतिद्वंद्वी मानते थे.

एके/आरपी