1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया-शोएबः 15 से पहले शादी की तमन्ना अधूरी

१० अप्रैल २०१०

पहले से ही खूब विवादों में रही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी में एक और ट्विस्ट सामने आया है. दोनों अपनी शादी शुक्रवार को ही कर लेना चाहते थे, पर कानूनी पचड़ों के चलते अब शादी पहले ही तय तारीख 15 अप्रैल को ही होगी.

https://p.dw.com/p/MsIv
थोड़ा और इंतज़ारतस्वीर: AP

शुक्रवार को शादी इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि शोएब अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले के खत्म हो जाने के सिलसिले में पासपोर्ट जैसा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने शोएब का पासपोर्ट जब्त कर लिया था.

Indische Tennisspielerin Sania Mirza
तस्वीर: AP

हैदराबाद की आयशा सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि शोएब ने उनसे 2002 में शादी की थी. वैसे औपचारिक रूप से तलाक के बाद अब यह मामला खत्म हो गया है. लेकिन एक विदेशी नागरिक होने के नाते शोएब का पासपोर्ट अब भी स्थानीय अदालत में जमा है.

उधर सानिया की एक नजदीकी रिश्तेदार ने कहा है कि अब शादी 15 अप्रैल की सुबह को होगी और शाम को एक बड़ी दावत दी जाएगी. शुक्रवार को सानिया की आंटी हमीदा उस्मान बताती हैं, "आज कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. पहले तय कार्यक्रम के हिसाब से शादी 15 अप्रैल को होगी."

इससे पहले दारुल कज्जात के काजी अजमतुल्लाह जाफरी ने कहा कि शुक्रवार एक शुभ दिन है और शादी मगरिब की नमाज के बाद होगी. इसीलिए दिन भर सानिया के घर के बाहर मीडिया का हुजूम रहा, लेकिन वहां खड़े किए गए नए बैरिकेड के कारण कोई घर के नजदीक नहीं जा सका. रिश्तेदार सानिया के घर आते रहे. उनके पिता इमरान मिर्जा घर से बाहर भी आए लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.

उधर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा रेड्डी ने बताया कि पुलिस चिंतित है. शोएब के खिलाफ मामला खत्म हो गया है लेकिन पासपोर्ट वापस हासिल करने के लिए उन्हें अदालत में आवेदन करना पड़ेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़