1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइना ने इंडिया ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट जीता

१५ जून २०१०

साइना नेहवाल ने मलेशिया की मियो चू वॉन्ग को 20-22, 21-14, 21-12 को हरा योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है. साइना मैच की शुरुआत में रंग में नहीं थीं लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की.

https://p.dw.com/p/Npo1
तस्वीर: AP

चेन्नई में खेले गए टूर्नामेंट में दुनिया में छठी वरियता प्राप्त साइना की जीत से भारत की निराशा जरूर कम होगी क्योंकि पुरुषों के एकल मुकाबलों में सातवीं रैंकिंग वाले गुरु साई दत्त हार गए. गुरु साई दत्त को इंडोनेशिया के युनूस आलमस्याह ने 13-21, 18-21 से हराया.

आलमस्याह ने पहली बार कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय टाइटल अपने नाम किया है. साइना को इस खिताबी जीत से 7,000 अंक मिलेंगे जिससे उनकी रैंकिंग में और सुधार आने की उम्मीद है.

साइना दो महीने बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही थी और इस वजह से वह अपनी पूरी फॉर्म में नहीं दिखीं. पहले गेम में उन्होंने 20-18 की बढ़त बना ली थी लेकिन उसे गंवा दिया और 22-20 से गेम हार गई. इसके बाद दोनों गेम में साइना ने अपनी एकाग्रता बनाए रखी और वॉन्ग को कोई मौका नहीं दिया. साइना की वापसी में वॉन्ग ने भी मदद की और कई गलतियां की.

मैच के बाद साइना ने माना कि शुरुआत में वह नर्वस थीं और इस वजह से कई गलतियां हो गई. "मुझे पहले दोनों गेम जीतने चाहिए थें लेकिन दो महीने में यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है और इसलिए मैं नर्वस थी. दूसरे और तीसरे गेम में मैंने आक्रामक खेल दिखाया."

जीत के बाद सानिया ने खुशी जताते हुए कहा कि अगले दो सुपर सीरिज टूर्नामेंट (सिंगापुर और इंडोनेशिया) के लिए यह अच्छी तैयारी साबित होगी. सिंगापुर टूर्नामेंट में वह पहले दौर में ही मियो चू वॉन्ग के खिलाफ उतरेंगी. वॉन्ग ने भी माना कि उनके लिए साइना को हरा पाना मुश्किल था क्योंकि साइना के साथ वह पहले भी खेली हैं और वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन