1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिक शादी के बाराती बुश

२६ सितम्बर २०१३

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश यानी बुश सीनियर लंबे समय से साथी रहे एक जोड़े की समलैंगिक शादी के आधिकारिक गवाह बने हैं. बुश के बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश समलैंगिकता के बड़े विरोधियों में एक हैं.

https://p.dw.com/p/19ooM
तस्वीर: Reuters

जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी बारबरा बुश एक आम नागरिक के रूप में अपने दोस्त बोनी क्लेमेंट और हेलेन थॉर्गलासेन की शादी के समारोह में शामिल हुए. अमेरिकी प्रांत माइन के केनेबंक शहर में यह शादी शनिवार को हुई. थॉर्गलासेन ने फेसबुक पर एक तस्वीर लगाई है जिसमें बुश सीनियर शादी के लाइसेंस पर गवाह के रूप में दस्तखत करते दिख रहे हैं. थॉर्गलासेन ने तस्वीर के नीचे लिखा है, "शादी की लाइसेंस पर गवाही मिली." तस्वीर में बुश एक व्हीलचेयर पर बैठे हैं, उनकी गोद में कागजों का पुलिंदा नजर आ रहा है और हाथ में पेन है.

अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति इस इलाके से गहराई से जुड़े हैं. छोटे से तटीय शहर में उनकी जायदाद भी है. थॉर्गलासेन और क्लेमेंट केनेबंक में एक जनरल स्टोर चलाती हैं. वे दोनों फिलहाल विदेश में हनीमून मना रही हैं और ईमेल के जरिए उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो कोई जवाब नहीं मिला. माइन में समलैंगिक शादी को बीते साल दिसंबर में ही कानूनी मंजूरी मिली है.

बुश सीनियर जब देश के राष्ट्रपति थे तब समलैंगिक शादी राजनीतिक रूप से इतना बड़ा मुद्दा नहीं था. बुश के बेटों में एक जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्रपति के रूप में 2004 में एलान किया था कि वो उस प्रस्तावित संवैधानिक सुधार का समर्थन करते हैं जिसमें समलैंगिक शादियों को गैरकानूनी घोषित करने की बात है. हालांकि उनकी बीवी लॉरा बुश और बेटी बारबरा बुश ने समलैंगिक शादी का समर्थन किया. पूर्व उप राष्ट्रपति डिक चेनी भी समलैंगिक शादियों के समर्थक हैं. उनकी बेटी मैरी चेनी घोषित तौर पर समलैंगिक हैं.

जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रवक्ता ने पिता के समलैंगिक शादी में शामिल होने की खबर पर या समलैंगिकता पर इस वक्त उनकी राय के बारे में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. जुलाई में जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इस बारे में प्रतिक्रिया न देने की बात कह सुर्खियां बटोरी थी. तब उन्होंने कहा था, "जब मेरी ही आंखों में दोष है तो फिर मुझे दूसरे की आंखों का धब्बा मिटाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए." बाद में उन्होंने यह कह कर मामले से पल्ला झाड़ा कि अब वो राजनीति से बाहर हैं इसलिए सवालों के जवाब नहीं देंगे.

बुश जूनियर के भाई जेब बुश फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर हैं और राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार भी. जेब बुश का कहना है कि समलैंगिक शादी के मसले को बेहतर होगा कि राज्यों पर छोड़ दिया जाए. जून में दिए एक भाषण में जेब ने कहा कि देश को गैर पारंपरिक परिवारों के प्रति भी मददगार होने की जरूरत है.

एनआर/एमजे (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी