1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड भारत के नाम

१ जून २०१०

भारत ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुलावायो में श्रीलंका पर सात विकेट से जीत दर्ज करने वाला मैच भारत के लिए 742वां रहा जो एक रिकॉर्ड है.

https://p.dw.com/p/NeVP
743 मैच खेलने का रिकॉर्डतस्वीर: AP

भारत से पहले दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के नाम पर था. ऑस्ट्रेलिया अब तक 741 मैच खेल चुका है और सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. तीसरा स्थान पाकिस्तान के पास है जिसने अब तक 715 मैच खेले हैं. चौथे नंबर पर 636 मैचों के साथ वेस्ट इंडीज की टीम है जबकि पांचवे पर श्रीलंका (599) और छठे (584) पर न्यूजीलैंड है.

Cricketspieler Rohit Sharma
रोहित शर्मातस्वीर: AP

भारत ने अपना पहला मैच 13 जुलाई 1974 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला लेकिन टीम इंडिया उस मैच को चार विकेट से हार गई थी. शुरुआती दिनों में भारत को कमजोर टीम माना जाता रहा लेकिन 1983 में इंग्लैंड में विश्व कप जीतने के साथ ही भारत ने अपने आलोचकों के मुंह बंद करा दिए.

ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए जब भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया तो टीम की बागडोर सुरेश रैना संभाल रहे हैं जो अभी 25 साल के भी नहीं हुए हैं. असल में जिम्बाब्वे में भारत ने अपने वरिष्ठ और स्टार खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा टीम को ट्रायएंगुलर सीरिज के लिए भेजा है और कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है.

भारत अपना पहला मैच जिम्बाब्वे से हार गया जो उसके लिए झटका रहा लेकिन अगले ही मैच में उसने श्रीलंका को सात विकेट से हराया और श्रृंखला में वापसी की है. रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में शानदार शतक जड़े हैं.

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला है. भारत का अगला मैच जिम्बाब्वे से हरारे में 3 जून को होगा. ट्रायएंगुलर सीरिज में भारत, जिम्बाब्वे के अलावा तीसरी टीम श्रीलंका की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़