1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन से तंग आ चुके हैं माइकल क्लार्क

१७ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान माइकल क्लार्क सचिन से तंग आ चुके हैं. क्रिकेट के शाहकार सचिन तेंदुलकर के वनडे सीरीज के लिए टीम में न होने से वह बहुत राहत महसूस कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PfuJ
मास्टर ब्लास्टर सचिनतस्वीर: UNI

रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में सचिन और वीरेंद्र सहवाग के बिना उतर रहा है. इन दोनों के न होने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि वे लोग टीम में नहीं हैं. सचिन को इतने सारे रन बनाते देखकर मैं तंग आ चुका हूं."

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर को इस सीरीज में आराम दिया है. वीरेंद्र सहवाग घायल हैं इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सका है. इसके अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी चोट की वजह से इस सीरीज के लिए टीम से बाहर हैं.

हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने 400 से ज्यादा रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. क्लार्क खुश हैं कि अब उनके गेंदबाजों को सचिन का सामना नहीं करना होगा.

हालांकि अब भी माइकल क्लार्क भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं अब भी मानता हूं कि भारतीय टीम बेहद मजबूत है. उनके पास ऐसे बहुत से युवा खिलाड़ी हैं जो टी20 और वनडे मैच खेल चुके हैं और वे काफी प्रतिभाशाली हैं."

रविवार को होने वाले पहले मैच में सौरभ तिवारी को शामिल किया जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें