1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड

२७ अक्टूबर २०१०

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लंदन में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड दिया गया है. एशिया अवॉर्ड्स की शुरुआत पर सचिन को सम्मानित किया गया. अमिताभ बच्चन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया.

https://p.dw.com/p/Ppxz
सचिनतस्वीर: picture-alliance / dpa

सचिन को अवॉर्ड देते हुए पुरस्कारों के आयोजक लेबारा कंपनी के सीईओ रथीसन योगानाथन ने कहा, "तेंदुलकर सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक हैं. सचिन एक नायक हैं और बहुत से भारतीय युवाओं के लिए आदर्श हैं. मैदान पर उनका खेल अद्भुत होता है, लेकिन क्रिकेट से परे भी वह अपने आभामंडल का प्रभाव रखते हैं. वह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं."

Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

सचिन ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत अहमियत रखता है.

उनके मुताबिक, "साथी खिलाड़ियों से सराहना पाना एक अलग बात है लेकिन जब जनता इतना बड़ा सम्मान देती है तो वाकई बड़ी बात है. उन सबको शुक्रिया, जिन्होंने मेरे लिए वोट किया." इस मौके पर यश चोपड़ा, एआर रहमान और विजय माल्या के साथ ही जरमेन जैक्सन, नासेर हुसैन, गुरिंद्र चड्ढा और सोनू निगम जैसी हस्तियां मौजूद थीं.
ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके एआर रहमान को संगीत के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जबकि यश चोपड़ा को सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए नवाजा गया. शराब कारोबारी विजय माल्या 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' चुने गए. वहीं भारत टेलीकॉम के सुनील मित्तल को 'फिलांथ्रोपिस्ट ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया गया. अमिताभ बच्चन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें