1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के बल्ले से खेलेंगे अमीन

१० जून २०१०

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान मानने वाले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी से टीम इंडिया का एशिया कप में सामना होगा. 20 साल के उमर अमीन के हाथ में सचिन का बैट होगा. वह कहते हैं कि ख्वाहिश उन्हें तेंदुलकर के सपने दिखाती हैं.

https://p.dw.com/p/NmsR
तस्वीर: AP

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने वाले उमर अमीन सचिन तेंदुलकर के बैट से खेलेंगे. सचिन का यह बैट उन्हें पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख़्तर ने दिया. अमीन ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. इससे रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी शोएब अख्तर इतने खुश हुए कि उन्होंने आमीन को सचिन का बेशकीमती बैट तोहफे में दे डाला. अख्तर ने उनसे कहा कि तुम वाकई जबरदस्त बल्लेबाज हो, यह बैट तुम्हें और प्रेरणा देगा.

Flash-Galerie Religiöses Ritual in Indien
तस्वीर: AP

हाथ में मास्टर ब्लास्टर का बैट हिलाते और उनके शॉट्स की नकल की कोशिश करते अमीन कहते हैं, ''मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इसी बल्ले से करूंगा. मुझे यह बल्ला घरेलू क्रिकेट में कई मैच जिताने वाली पारियां खेलने के बाद मिला.'' यह बात अलग है कि अमीन जब भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे, तो सचिन तेंदुलकर उस ग्राउंड पर नहीं होंगे. उन्हें एशिया कप में आराम दिया गया है.

अमीन कहते हैं कि यह बल्ला उन्हें जान से भी प्यारा है. उन्होंने कहा, ''यह बल्ला मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है.'' अब इंतजार है तो एशिया कप का. 15 जून से शुरू हो रहे एशिया कप में पाकिस्तान को भारत से भी भिड़ना है. पाकिस्तान की एंडर-19 टीम के हीरो बल्लेबाज अमीन के लिए यह भारी दबाव के बावजूद खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका होगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल