1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

१० जनवरी २०११

श्रोता रोज की कोड क्विज में इनाम पाकर हमें अपनी खुशी जताते है, वेबसाइट पर आलेखों को पढकर प्रतिक्रियाएं भेजते है, शॉर्टवेव पर हिंदी कार्यक्रम बंद होने के बावजूद भी आप हमारे साथ है, इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

https://p.dw.com/p/zuno
तस्वीर: AP

आपका प्रोग्राम हमें बहुत अच्छा लगा. मैं कोशिश करूंगा नित्य दिन सुनने का. इस प्रोग्राम में नवीनतम घटना चक्र और समसामयिक के आधार पर ढेर सारी चीजें बताई जाती हैं. मै आपके इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहता हूं.

विवेक कुमार, पाटलिपुत्र, पटना, बिहार

***

सड़क के रास्ते प्याज दे दो: भारत....लगता है भारत का मीडिया प्याज को अनावश्यक तूल दे रहा है जो प्याज नही खाते वे मर नही जाते, पाकिस्तान के सड़ेले प्याज खाने से तो प्याज नही खाना अच्छा है| आयुर्वेद के अनुसार भी शीत काल में प्याज खाना उत्तम नही है कभी कभी लगता कांग्रेस सरकार और उसका मीडिया मैनजमेंट पाकिस्तान को किसी न किसी बहाने फायदा पहुचाना चाहता है कभी प्याज तो कभी बाढ़ !
डी.पी.चाहर

***

मै आपके प्रसारण का नियमित श्रोता रहा हूं. मेरा श्रोता क्लब आपके यहां से रजिस्टर्ड है जोकि आपको पता है. जब से आपका प्रसारण शॉर्टवेव पर आना बंद हो गया तब से मैं आपको नहीं सुन रहा हूं. हां जब कभी भी मै शहर जाता हूं, इंटरनेट पर आपका प्रसरण जरुर सुनता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप पहले की तरह सम्बन्ध बनाए रखेंगे और हर साल की तरह इस साल भी रजिस्टर्ड श्रोता क्लब को जो सामग्री भेजी जाती है, मुझे भी भेजने की कृपा करेंगे.

कुमार जयबर्धन, मोती रिडियो श्रोता संघ, जिला वैशाली, बिहार.

***

आपकी बारी आपकी बात कार्यक्रम हमें बहुत ही अच्छा लगा जिसमे महिला श्रोताओं के काफी सारे पत्र लिए गए थे. आशा है आप आगे भी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते रहेंगे, लेकिन इस कार्यक्रम का समय बहुत ही कम है, कृपया इस का समय बड़ा दीजिये.

नजराना खातून, किरण रेडियो लिस्नर्स क्लब, मुबारकपुर, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश

***

आपको यह खुशी व्यक्त करना चाहता हूं कि 04.01.2011 की कोड क्विज में आपने मुझे विजेता घोषित किया, मैं आपका आभारी हूं. मैं और मेरे क्लब के लगभग 27 सदस्य नियमित आप की वेबसाइट देखते हैं और अपने दोस्तों को भी कोड क्विज को कैसे खोजा जाता है और कैसे आप को भेजा जाये यह सब हमारे क्लब से ही बताया गया है. जब शॉर्टवेव प्रोग्राम का प्रसारण था तो मुबारकपुर में तमाम क्लब थे अब वह कहां गए. सही बात यह है कि मुबारकपुर में जो भी क्लब थे वह सब दो-तीन आदमियों द्वारा ही केवल इनाम, पुरस्कार पाने के लिए चल रहे हैं. आप लोगों को बहुत बार बताया गया लेकिन आप लोगों ने गौर नही किया उन सब क्लबों का क्या हुआ? आपकी वेबसाइट पर बहुत सारी जानकारियां भरी रहती है, सारे आर्टिकल्स इतने अच्छे होते हैं, कि प्रोग्राम ऑनलाइन सुनने की ज़रुरत ही महसूस नहीं होती. मासिक पहेली के जवाब सिर्फ ईमेल से भजे गए ही कबूल करें ताकि वेबसाइट विजिट करने वाले ही इसमें भाग लें, डाक से ना मांगें.

जावेद, आलमी रेडियो लिस्नर्स क्लब, अमिलो, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश

***

डॉयचे वेले हिन्दी सेवा की वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने को मिला हजारों लोगों ने दी तासीर को अंतिम विदाई. पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर को उनके पैतृक नगर लाहौर में सुपुर्दे खाक कर दिया गया है. सलमान तासीर की उनके सुरक्षागार्ड ने हत्या कर दी थी. सलमान तासीर राजनीति में आने से पहले एक सफल प्रबंध सलाहकार भी रहे. उन्हें राजनीति में बड़ी सफलता तब मिली जब 2007 में उन्हें केन्द्रीय मंत्री बनाया गया और उसके अगले ही साल उन्हें पंजाब प्रांत का गवर्नर बना दिया गया. विवादों से दूर रहने वाले सलमान तासीर उस वक्त एक विवाद के केन्द्र में आ गए जब उन्होंने एक पाकिस्तानी इसाई महिला आसिया बीबी की तरफदारी की. कहा जाता है कि उनकी मौत का कारण भी ईश निंदा कानून के प्रति उनका विरोधी रवैया रहा है. विचार और सभ्यता प्रवाह की तरह है. अफसोस कुछ लोग इसे नहीं समझते. सलमान तासीर की हत्या को दुखदायक घटना करार देने वाले कई दबे दबे शब्दों में खुल यह कह चुके हैं और कई यह लिख चुके हैं कि सलमान तासीर ईश-निंदा पर बयान दे कर ऐसी सीमा पार कर चुके हैं जिस के दूसरी तरफ मौत है.

रवि शंकर तिवारी, छात्र टीवी पत्रकारिता, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः आभा एम