1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीसंत भी चोटिल, श्रीलंका सीरीज से बाहर

१२ जुलाई २०१०

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत चोटिल होने की वजह से गाले में 18 जुलाई से शुरू हो रही भारत श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले से ही कमजोरी भारतीय गेंदबाजी को एक और झटका लगा.

https://p.dw.com/p/OGcs
चोटिल हुए श्रीसंततस्वीर: UNI

हरभजन सिंह और जहीर खान की गैर मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार काफी हद तक श्रीसंत पर था लेकिन उनके घुटने ने जवाब दे दिया है. इसीलिए वह रविवार को प्रैक्टिस भी नहीं कर पाए.

जहीर खान के कंधे में चोट है. ऐसे में श्रीसंत और ईशांत शर्मा को नई गेंद के साथ भारतीय गेंदबाजी की कमान संभालनी थी. अब श्रीसंत के न खेलने से जयदेव उनदकत को मौका मिल सकता है जो इंग्लैंड में खेलने वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन इस बात की कम ही संभावना है कि टीम इंडिया श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. जहीर की जगह टीम में शामिल किए गए अभिमन्यु मिथुन ही खाली हुई जगह को भरने के लिए पहली पसंद हो सकते हैं.

भारतीय टीम अपने दौरे की शुरुआत कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीन दिवसीय मैच से करने जा रही है. यह मैच 13 से 15 जुलाई तक खेला जाएगा. इसके बाद 18 जुलाई से गाले में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच होगा. बाकी दोनों मैच कोलंबो में होंगे. दूसरा टेस्ट 26 जुलाई से होगा तो तीसरा मैच 3 से 7 अगस्त के बीच खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार