1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका-न्यूजीलैंड में कांटे की टक्कर आज

१३ अगस्त २०१०

दांबुला में भारत को रौंदने के बाद आज श्रीलंका से भिड़ेगा न्यूजीलैंड. वनडे रैंकिंग के लिहाज से बेहद अहम है आज का मैच. दोनों टीमों के पास तूफानी गेंदबाज हैं. मैच पर टीम इंडिया की भी निगाहें.

https://p.dw.com/p/Omj6
मलिंगातस्वीर: AP

तेज और उछाल भरती गेंदों से टीम इंडिया को 88 पर ढेर करने के बाद कीवियों का सामना अब मेजबान श्रीलंका से है. रॉस टेलर की अगुवाई में सीरीज का जीत से आगाज करने वाली टीम को आज असली चुनौती का सामना करना है. न्यूजीलैंड के पास अगर टफी जैसा गेंदबाज है तो श्रीलंका के पास मलिंगा नाम का घातक अस्त्र है.

दोनों टीमों के मैच पर निगाहें टीम इंडिया की भी लगी होंगी. वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ चुकी टीम को अब दूसरों के सहारे ऊपर चढ़ना है. अगर आज श्रीलंका की जीत होती है तो न्यूजीलैंड फिर फिसलकर तीसरे स्थान पर आ जाएगा. करारी हार के बावजूद भाग्यशाली भारत फिर दूसरे स्थान पर आ जाएगा.

दांबुला के विकेट पर नतीजा तय करने में टॉस की अहम भूमिका रही है. डे नाइट मैचों में यहां अक्सर पहले खेलने वाली टीम जीतती है. ऐसे में रॉस टेलर और कुमार संगकारा की निगाहें टॉस पर होंगी. टॉस की जीत दूसरी टीम पर मैच से पहले की मनोवैज्ञानिक जीत होगी.

श्रीलंका को अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 16 अगस्त को दांबुला में ही खेला जाएगा. भारत के लिए तब करो या मरो की स्थिति होगी. श्रीलंका का भाग्य भी आज तय हो जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा