1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पीटा

३१ अक्टूबर २०१०

कप्तान कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान की शानदार पारियों की बदौलत टी20 मैच श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की.

https://p.dw.com/p/Pv7O
कुमार संगकारातस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए. असल में इतना स्कोर भी ब्रैड हैडिन और स्टीव स्मिथ के बल्लों से आखिरी ओवरों में तेजी से निकले रनों के चलते बन पाया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो बेहद खराब हुई थी. 11 ओवरों के बाद कंगारुओं की स्थिति इतनी खराब थी कि मात्र 44 रन बने थे जबकि 5 विकेट उनके हाथ से जा चुकी थीं.

लेकिन स्मिथ ने 23 गेंद पर 34 रन और ब्रैड हैडिन ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर 66 रन की शानदार साझेदारी खड़ी की. नतीजतन ऑस्ट्रेलिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा.

लेकिन संगकारा और दिलशान के बल्लों के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ. दिलशान ने 41 रन बनाए. संगकारा तो मैच खत्म होने तक 44 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले जयवर्द्धने ने भी टीम को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 16 गेंदों पर 24 रन ठोक डाले.

इन तीनों की पारियां ही ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से पार पाने के लिए काफी साबित हुईं.हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एलडी चांडीमाल को सस्ते में आउट करने में कामयाब रहे. उन्हें 2 रन पर नैनेस ने आउट किया. परेरा 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस तरह 21 गेंद बाकी रहते ही श्रीलंका ने जीत के लिए जरूरी 133 से 2 रन ज्यादा बना डाले.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें