1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका की शानदार शुरुआत

१८ जून २०१०

एशिया कप में शुक्रवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. बांग्लादेश ने इससे पहले भारत के साथ मैच खेला जो वह 6 विकेट से हार गया था.

https://p.dw.com/p/Nvw6
तस्वीर: AP

दिलशान ने बढ़िया शुरुआत करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंदों में 28 रन बनाए. पहले 10 ओवर में श्रीलंका ने 86 रक ठोंक दिए.

एशिया कप की चारों टीमें एक एक मैच अब तक खेल चुकी हैं. श्रीलंका ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था जबकि बांग्लादेश अपना पहला मैच हार गया था.

एशिया कप की अंक तालिका पर भारत के पांच जबकि श्रीलंका के चार अंक हैं. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के शून्य अंक हैं.

मेज़बान श्रीलंका के न केवल मैच जीतने की संभावनाएं हैं बल्कि कप जीतने की संभावनाएं भी ज़्यादा हैं. हालांकि भारत की पूरी कोशिश रहेगी कि वह 15 साल बाद एशिया कप घर ले जाने की कोशिश करे.

भारत के लिए एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से बहुत ज़रूरी है. उसे पिछले दो टूर्नामेंट्स के दाग धोने हैं.

दाम्बुला में शाम को खेलना लाइट्स के कारण मुश्किल हो जाता है क्योंकि टॉवर्स उंचे नहीं हैं और शाम तक चूंकि पिच तैयार हो जाती है इसलिए बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है. दांबुला की पिच वैसे भी गेंदबाज़ों के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि ये पिच धीमी है और कम उछाल वाली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल