1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रम सुधारों के विरोधी फ्रांसीसी सरकार पर बेअसर

२७ मई २०१६

दंगारोधी पुलिस ने फ्रांस में श्रम कानूनों के सुधार का विरोध करने वाले प्रदर्शकारियों को रोक लिया. राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद ने साफ किया कि वे अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की उनकी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे.

https://p.dw.com/p/1IvQ5
Frankreich Proteste Paris
तस्वीर: picture-alliance/epa/G. Horcajuelo

लेबर लॉ में सुधारों का विरोध कर रहे फ्रांसीसी विरोध प्रदर्शकों ने पेट्रोल की कमी पैदा करने की कोशिश में एक तेल संयत्र पर कब्जा करने की कोशिश की. उनकी कोशिश को पुलिस ने कार्रवाई कर नाकाम कर दिया. देश में कई जगहों पर खाली पड़े पेट्रोल पंपों में सरकारें सप्लाई को दुरुस्त करने में लगी हैं. कई बड़े पेट्रोल पंपों पर लंबी लंबी करारें लगी दिख रही हैं.

फ्रांस की कट्टर सीजीसी यूनियन ने कहा है कि सीआईएम तेल टर्मिनल पर काम करने वाले उसके सदस्यों ने सोमवार तक अपनी हड़ताल को जारी रखने के लिए वोट दिया है. सीआईएम तेल टर्मिनल से ही फ्रांस की जरूरत का 40 फीसदी कच्चा तेल आयात होता है.

Frankreich Polizei räumt Blockade in Fos sur Mer
तस्वीर: Reuters/J.-P. Pelissier

जापान में जी-7 बैठक के लिए गए फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद ने कहा है कि फ्रांस की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है और विरोधियों के रोके से नहीं रुकेगी.

पिछले तीन महीने से सीजीटी यूनियन से जुड़े हजारों लोग सड़कों पर हड़ताल कर रहे हैं, देश में ईंधन की सप्लाई को अवरूद्ध कर रहे हैं. इससे रोजमर्रा का जीवन तो प्रभावित हो ही रहा है, दो हफ्ते में फ्रांस में आयोजित होने वाले यूरो कप टूर्नामेंट की तैयारियों पर बुरा असर पड़ा रहा है. अब तक इसमें कई बार हिंसा हुई है जिसमें प्रदर्शकारी और पुलिस दोनों घायल हुए. करीब 1,300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Frankreich Arbeitsmarktreform Streik der Gewerkschaft CGT
तस्वीर: Reuters/S. Mahe

ओलांद के अगले चुनाव में जाने में अब एक साल ही बचे हैं. उनकी लोकप्रियता की रेटिंग काफी कम हो चुकी है और देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ी है. ओलांद का मानना है कि इन श्रम सुधारों को लागू करने से बेरोजगारी घटेगी. सीजीटी यूनियनें इन प्रस्तावों को वापस लेने का दबाव बना रही हैं. उनका कहना है कि इससे किसी को नौकरी से निकाला जाना कंपनियों के लिए बहुत आसान हो जाएगा. इसके अलावा कंपनियों के लिए राष्ट्रीय श्रम सुरक्षा नियमों से बाहर रहना भी संभव हो जाएगा.

फ्रांस में प्रदर्शकारियों ने गुरुवार को रैली निकालते समय एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया था और एक बैंक की खिड़की तोड़ डाली. इसी दौरान सीजीटी सदस्यों ने ईंधन सप्लाई को रोकने की कोशिश की. इसमें 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मार्च में देश भर में करीब 1,50,000 लोगों ने हिस्सा लिया.

आरपी/ओएसजे (रॉयटर्स,एपी)