1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेन बांड ने क्रिकेट को अलविदा कहा

१४ मई २०१०

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया. बांड हाल के दिनों में चोट से परेशान थे और उन्होंने दिसंबर में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

https://p.dw.com/p/NNI0
बांड का संन्यासतस्वीर: AP

बांड का कहना है कि लगातार चोट की वजह से वह अपने स्तर को बनाए रखने में नाकाम हैं और ऐसे में उनके लिए क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. 34 साल के बांड ने एक बयान जारी कर कहा, "मैं जानता हूं कि मेरे लिए क्रिकेट छोड़ने का यह सही वक्त है."

संन्यास के फैसले से थोड़ा भावुक होते हुए बांड ने कहा, "मैं जब छह साल का था, तब मैंने न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखा था. लेकिन सच्चाई उस सपने से कहीं बेहतर साबित हुई. मैं न्यूजीलैंड के लिए खेल कर खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस करता हूं. मैं क्रिकेट को बहुत मिस करूंगा लेकिन मुझे पता है कि अब वक्त आ गया है."

Neuseeland Cricket Mannschaft
तस्वीर: AP

बांड एक बेहतरीन प्रतिभाशाली क्रिकेटर माने जाते हैं लेकिन चोट की वजह से वह सिर्फ 18 टेस्ट मैच ही खेल पाए. उन्होंने 22.09 के औसत से 87 विकेट लिए. रिचर्ड हेडली के बाद उन्हें न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा तेज गेंदबाज माना जाता है.

बांड ने सिर्फ 82 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 147 विकेट लिए, जबकि 20 ट्वेन्टी 20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं. कभी पुलिस अफसर रह चुके बांड ने 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा लेकिन लगातार चोट से प्रभावित रहे और कभी भी खुल कर क्रिकेट नहीं खेल पाए.

बांड ने वेस्ट इंडीज में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप से लौटने के बाद ही कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेले गए क्रिकेट के बाद से उन्हें लग रहा है कि उनकी उम्र हो गई है. उन्होंने कहा, "मुझे लगने लगा था कि मैं धीमा पड़ता जा रहा हूं. शरीर पर साफ असर दिख रहा था और अब मैं 35 साल का होने जा रहा हूं. सुबह बिस्तर से उठ कर प्रैक्टिस के लिए जाना मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा है."

बांड बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत दौरे के लिए बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. वह 2008 में भारत की बागी क्रिकेट लीग आईसीएल में शामिल हो गए थे. समझा जाता है कि उनका न्यूजीलैंड टीम से करार था कि इसके बाद भी वह राष्ट्रीय टीम में खेल सकेंगे लेकिन उन पर पाबंदी लगा दी गई. लेकिन वह पिछले साल राष्ट्रीय टीम में लौट गए.

न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रमुख जस्टिन वॉन का कहना है कि बांड की जगह भर पाना लगभग नामुमकिन है. कप्तान डेनियल विटोरी का भी कहना है कि यह न्यूजीलैंड की खुशकिस्मती रही कि बांड उनके साथ जुड़े.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य