1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

चौहान को लोगों ने दिखाई मध्य प्रदेश की सड़कें

२५ अक्टूबर २०१७

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका पहुंच कर कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर लोग चुटकी लेते नहीं थक रहे.

https://p.dw.com/p/2mT6X
Shivraj Singh Chouhan Politiker aus Indien
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारत और अमेरिका में सहयोग बढ़ाने के मकसद से हो रही "स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम" में जब शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, तो अपने भाषण में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग ठहाके लगाते नहीं थक रहे. चौहान ने कहा, "मैं जब यहां वॉशिंगटन के एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चल कर आया, तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें यूनाइटेड स्टेट्स से ज्यादा बेहतर हैं"
चौहान के इस बयान के बाद ट्विटर पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया.

कुछ लोगों ने उनकी पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जब वे बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने गए थे और उन्हें पानी के कारण गोद में उठा कर ले जाया गया था. 
वहीं कुछ लोग दुनिया की बेहतरीन सड़कों की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि ये मध्य प्रदेश की ही तस्वीरें हैं.
कई लोगों ने फोटोशॉप की हुई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं और साथ में #MPRoads लिखा है. 
इससे पहले जब चौहान अमेरिका के लिए रवाना हुए थे, तब भी सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया गया था.

चौहान ने उस वक्त अपने ट्विटर हैंडल पर एयर इंडिया और उसकी "वर्ल्ड क्लास" सुविधाओं की तारीफ में ट्वीट किया था. इस पर लोगों ने उन्हें जनता के पैसे पर फर्स्ट क्लास की जगह, अपने पैसे पर इकोनॉमी क्लास में सफर करने की हिदायत दी.