1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शिखर पर नेपाल की बेटी

२६ फ़रवरी २०१३

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर एक हफ्ते के भीतर दो बार चढ़ाई करना. असंभव सा लगने वाला यह करनामा नेपाल की छुरिम शेरपा ने कर दिखाया है. छुरिम ऐसा करने वाली पहली महिला बनीं.

https://p.dw.com/p/17lpZ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 29 साल की छुरिम शेरपा के रिकॉर्ड की पुष्टि कर दी है. छुरिम ने बीते साल 12 मई को भी एवरेस्ट की चोटी पर थी और 19 मई को भी. तथ्यों जांच के बाद छुरिम का दावा सही माना गया. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,850 मीटर है.

रिकॉर्ड की पुष्टि होने के बाद छुरिम ने कहा, "यह मेरे लिए एक बड़ी पहचान है." वैसे कम ही पर्वतारोही इस युवा महिला को छुरिम नाम से जानते हैं, ज्यादातर लोग उन्हें शेरपा कहकर ही पुकारते हैं.

एवरेस्ट की चढ़ाई
तस्वीर: picture-alliance/dpa

उत्तरपूर्वी नेपाल के सोलुखुंबू इलाके की रहने वाली छुरिम बीते साल माउंट एवरेस्ट से नीचे बेस कैंप पर आईं. कुछ दिन आराम करने के बाद वह फिर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ीं. ठीक सातवें दिन छुरिम फिर एवरेस्ट की चोटी पर थी. उस अनुभव को याद करते हुए वह कहती हैं, "दूसरी बार चढ़ना मुश्किल और कठिन था. लेकिन जब मैं फिर चोटी पर पहुंची तो सब बढ़िया हो गया. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जो मैं हमेशा से करना चाहती थी, वो मैंने कर ही दिया."

मुश्किलों का जिक्र करते हुए वह कहती हैं, "मेरी जैसी महिलाओं के लिए एवरेस्ट पर चढ़ना बहुत कठिन होता है, वहां शौचालय भी नहीं होते. हम पांच लोगों को एक ही टेंट में रहना पड़ा."

Apa Sherpa Mount Everest Rekord Bergsteiger Flash-Galerie
अप्पा शेरपातस्वीर: picture-alliance/dpa

नेपाल में माउंट एवरेस्ट को सगरमाथा कहा जाता है. हिमालय की इस चोटी पर अब तक 4,000 पर्वतारोही चढ़ चुके हैं. वहां पहुंचने की ख्वाहिश में 200 से ज्यादा पर्वतारोही मारे जा चुके हैं. इनमें से कई के शव आज तक नहीं मिले.

माउंट एवरेस्ट पर पहली बार 1953 में न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलैरी और नेपाल के तेनजिंग शेरपा चढ़े थे. अब तक सबसे ज्यादा बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड नेपाल के अप्पा शेरपा के नाम है. फिलहाल अमेरिका में रहने वाले अप्पा अब तक 21 बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर फतह कर चुके हैं.

ओएसजे/ एएम (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें