1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वॉशिंगटन में नहीं मिलेंगे मनमोहन और गिलानी

११ अप्रैल २०१०

वॉशिंगटन में होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. बैठक में दोनों नेता हिस्सा ले रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Mss5
नहीं होगी मुलाकाततस्वीर: AP

सूत्रों के मुताबिक सोमवार से शुरू होने वाले सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है. न तो भारत इस तरह की मुलाकात चाहता है और न ही पाकिस्तान. इससे पहले पाकिस्तान ने भी इन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया कि वॉशिंगटन में सिंह और गिलानी के बीच संक्षिप्त मुलाकात हो सकती है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने इस्लामाबाद में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी होने वाले दो दिन के इस शिखर सम्मेलन के दौरान सिंह और गिलानी एक ही छत के नीचे होंगे. उनका आमना सामना हो सकता है. वे हाथ भी मिला सकते हैं, लेकिन किसी दोतरफा मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की हाल में नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी, लेकिन मुंबई हमलों के बाद रिश्तों में आया तनाव कमोबेश बरकरार है. हालांकि पाकिस्तान बराबर दोनों देशों की समग्र वार्ता को बहाल करने पर जोर देता रहा है लेकिन भारत का कहना है कि मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने तक समग्र वार्ता बहाल नहीं हो सकती.

वैसे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़