1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इंडीज का दक्षिण अफ्रीका को मुंहतोड़ जवाब

२१ जून २०१०

वेस्ट इंडीज़ ने कैरेबियाई तूफान के अंदाज में दक्षिण अफ्रीका के 543 रन का मुंहतोड़ जवाब दिया. चंद्रपॉल और ब्रेडन नैश की शानदार शतकों की बदौलत मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर 424 रन बनाए. चंद्रपॉल 151 पर नाबाद.

https://p.dw.com/p/NyB2
तस्वीर: AP

ग्रैम स्मिथ, कैलिस और एबी डिवीलियर्स के शतकों का जबाव देते हुए शिवनारायण चंद्रपॉल और नैश ने तीसरे विकेट के लिए 220 रन की साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने साथ साथ शतक जमाए और फॉलोऑन जैसी संभावनाओं को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया.

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के 543 रन के जबाव देने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरूआत खराब रही. चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ट्रेविस डाउनलिंग का विकेट मोर्केल ने गिरा दिया. पारी को कुछ संभालने के बाद कप्तान क्रिस गेल भी पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 50 रन बनाए. दो विकेट गिरने के बाद 65 रन की अहम पारी नरसिंह देवनारायण ने खेली. उन्होंने चंद्रपॉल के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाला.

बाद में चंद्रपॉल का साथ नैश ने बखूबी निभाया. दोनों ने खूंटा गाड़ दिया और स्टेन, मोर्केल, कैलिस और हैरिस की जमकर धुनाई की. दोनों ने टीम को फॉलोआन या विकेटों की पतझड़ के संकट से निकाला. तेजी से रन बटोर रहे नैश दुर्भाग्यशाली रहे. 114 बनाते ही डिवीलियर्स ने उन्हें रन आउट कर दिया.

चंद्रपॉल अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं. वह 151 रन बनाकर खेल रहे है. उनके साथ 21 पर खेल रहे ब्रावो हैं. तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है, ऐसे में मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन