1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्टइंडीज के स्पिनर बेन पर बैन

११ जुलाई २०१०

खेल भावना को तोड़ने के दोषी पाए गए सुलेमान बेन पर आईसीसी ने एक मैच का प्रतिबंध लगाया. दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान बेन और स्टेन के बीच झगड़ा हुआ. बीच में वह जबरन दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग में घुसे.

https://p.dw.com/p/OFss
तस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान बेन और डेल स्टेन की तीखी झड़प होती रही. लंच के दौरान बेन जबरदस्ती विपक्षी टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसे. आईसीसी के मुताबिक बेन की इस हरकत की वजह से खेल के दौरान विवाद और बढ़ गया.

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है, ''बेन गलत ढंग से बिना किसी न्योते के दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुसे और उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भड़काया. उनकी भड़काने वाली हरकत की वजह से बाद में खेल के दौरान दोनों टीमों के बीच गरम बहसबाजी होती रही.''

आईसीसी के रेफरी पैनल का कहना है कि बेन अपनी गलती मान चुके हैं. नसीहत भरे अपने बयान में आईसीसी ने कहा, ''हम चाहते हैं कि खेल में प्रतिस्पर्द्धा की भावना बनी रहे लेकिन मैदान के अंदर या बाहर, खिलाड़ियों को खेल और विपक्षी टीम को सम्मान देना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसीलिए सुलेमान इसकी कीमत चुका रहे हैं.''

आईसीसी के शीर्ष रेफरी पैनल के सदस्य जेफ क्रो ने बेन पर दो निलंबित प्वाइंट लगाए हैं. इसका मतलब है कि बेन पर एक टेस्ट की पाबंदी होगी. जो मैच भी पहले आएंगे, बेन वह नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बहसबाजी के चलते बेन दो वनडे मैचों की पाबंदी पहले भी झेल चुके हैं.

बेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन को भी आईसीसी का डंडा खाना पड़ा. मैच के दौरान बेन की तरफ थूकने वाले स्टेन की पूरी मैच फीस काट ली गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़