1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेबदुनिया को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

१८ सितम्बर २०१०

डॉयचे वेले हिंदी के पार्टनर वेबदुनिया डॉट कॉम के बनाए मोबाइल एप्लिकेशन ‘ग्रीन प्लाजा’ ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. ग्रीन प्लाजा को लंदन में नोकिया डेवलपर समिट में पुरस्कृत किया गया.

https://p.dw.com/p/PFYj
वेबदुनिया का ग्रीन प्लाजातस्वीर: Webdunia

ग्रीन प्लाजा को नोकिया डेवलपर समिट में ईको/बीइंग ग्रीन श्रेणी में पुरस्कार मिला. डॉयचे वेले हिंदी के पार्टनर पोर्टल वेबदुनिया को यह पुरस्कार 15 सितंबर को नोकिया के ‘2010 कॉलिंग ऑल इनोवेटर्स अवॉर्ड्स में मिला. लंदन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईसीसी) में आयोजित इस कार्यक्रम में वेबदुनिया को तीसरा पुरस्कार मिला है. गौरतलब है कि ग्रीन प्लाजा एप्लिकेशन पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक कदम है जो दुनिया के लोगों को पर्यावरण की रक्षा करनेका संदेश देती है.

भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी और दुनिया के पहले हिन्दी पोर्टल वेबदुनिया की ओर से कंपनी के अध्यक्ष और सीओओ पंकज जैन ने यह पुरस्कार लिया. जैन ने इस मौके पर कहा कि ग्रीन प्लाजा को हर उम्र के लोगों के बीच पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरुकता फैलाने के मकसद से विकसित किया गया है.

वेबदुनिया की सीनियर मैनेजर (तकनीकी) बबीता जैन ने बताया कि यह एप्लीकेशन आज के जमाने की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसके जरिए से उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन की ऊर्जा संबंधी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य