1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनेजुएला की संसद में पांच साल बाद फिर विपक्षी नेता

६ जनवरी २०११

वेनेजुएला में पांच साल बाद पहली बार फिर से बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों ने संसद में अपनी सीटों पर जगह ली. सितंबर में निर्वाचित नई संसद में 67 सांसद विपक्ष के हैं.

https://p.dw.com/p/zu59
तस्वीर: AP

वेनेजुएला की 165 सदस्यों वाली संसद में विपक्षी पार्टियों के 67 सांसद हैं जो संसद में 40 फीसदी के बराबर है. लेकिन विपक्षी पार्टियों में अनुदारवादी पार्टी से लेकर मध्य वामपंथी पार्टियां शामिल हैं. राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज की समाजवादी पार्टी के 98 सांसद हैं.

नई संसद के गठन के बाद पहली बैठक में चावेज समर्थक और चावेज विरोधी सांसदों ने एक दूसरे के खलाफ नारेबाजी की. संसद के बाहर भी दोनों धड़ों के समर्थक जमा हुए थे.

पिछली संसद के दौरान विपक्ष का प्रतिनिधित्व बहुत कम था. विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाकर चुनावों का बहिष्कार किया था. अपने प्रचंड बहुमत का सहारा लेकर चावेज ने पिछले पांच सालों में तेल क्षेत्र जैसे अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का राष्ट्रीयकरण कर दिया.

नई संसद में विपक्ष के मजबूत होने के बावजूद चावेज की ताकत कम नहीं होगी. पुरानी संसद ने दिसंबर में चावेज को अध्यादेशों के जरिए शासन करने का अधिकार दे दिया है. यह कानून डेढ़ साल के लिए लागू रहेगा. इसके अलावा आलोचकों के अधिकारों में कटौती करने वाले अन्य फैसले भी लिए गए हैं. वेबसाइट और रेडियो प्रसारण पर नियंत्रण के अलावा दलबदल कानून भी पास किया गया है, जिसमें पार्टी बदलने पर सजा का प्रावधान है.

ह्यूगो चावेज 1998 में पहली बार देश के राष्ट्रपति चुने गए थे. अगले साल वे फिर से चुनाव लड़ेंगे. वेनेजुएला में बढ़ते अपराध और आर्थिक संकट के कारण उनकी लोकप्रियता घटी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें