1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीनस और सेरेना ने फ्रेंच ओपन डबल्स जीता

४ जून २०१०

2010 में फ्रेंच ओपन डबल्स विलियम्स बहनों ने जीत लिया है. सेरेना और वीनस ने लगातार चार ग्रैंड स्लैम जीत कर एक रिकॉर्ड बनाया है. सेरेना और वीनस दोनों ही फ्रेंच ओपन के एकल मुकाबलों से बाहर हो चुकी थी.

https://p.dw.com/p/NiS0
चारों ग्रैंड स्लैम हाथ मेंतस्वीर: AP

अमेरिकी ओपन, विम्बल्डन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन विलियम्स बहनों ने इन खिताबों के डबल्स मुकाबलों को किसी और महिला जोड़ी के हाथ में नहीं जाने दिया. ये उनका कुल 12 डबल्स खिताब है.

फ्रेंच ओपन में शुक्रवार को वीनस और सेरेना ने कैटरिना स्रेबोत्निक और क्वेता पेश्के की जोड़ी को 6-2, 6-3 से 73 मिनट में हराया.

टेनिस के इतिहास में तीसरी ऐसी जोड़ी बन गई हैं जिन्होंने लगातार चार ग्रैंड स्लैम जीते हों. इसी के साथ वे डबल्स की रैंकिंग में भी पहले नंबर पर आ जाएंगी.

हालांकि फ्रेंच ओपन में एकल मुकाबले विलियम्स बहनों के लिए अच्छे नहीं रहे. पहले नंबर की सेरेना क्वार्टर फाइनल में हार गईं और दूसरे नंबर की वीनस चौथे ही दौर में दौड़ से बाहर हो गईं थीं.

उधर फेडरर को हराने वाले रॉबिन सोडरलिंग थोमास बेर्डिच को हरा कर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने बेर्डिच को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 3-6, 5-7, 6-3, 6-3 से हराया. अब वे फाइनल में क्ले मास्टर रफाएल नाडाल का मुकाबला करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल