1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: हैट के लिए बाघ से पंगा

रोहित जोशी२० अप्रैल २०१६

टोरंटो के एक चिड़ियाघर में एक ​महिला ने बाघ के पिंजरे में ​सिर्फ इसलिए छलांग लगा दी क्योंकि उसका हैट वहां जा गिरा था.

https://p.dw.com/p/1IZAG
Großbritannien Tiger Baby
तस्वीर: Reuters/P. Noble

यू ट्यूब में अपलो​ड किए गए इस वीडियो में ये महिला अपनी हैट लेने बाघ के पिजरे में कूदी और बाघ के सामने ही हैट उठाकर वापस पिंजरे की दीवार पर चढ़ गई. ​हालांकि बाघ और इस महिला के बीच में सलाखों की एक दूसरी ​दीवार भी है जो इस वीडियो में साफ नहीं दिखाई दे रही है. लेकिन महज एक हैट के लिए बाघ के पिंजरे में कूद जाना वाकई गुस्ताखी ही है.

इस ​महिला के इस गुस्ताखी भरे कदम पर वहां मौजूद लोगों में काफी गुस्सा भी दिखाई दिया. जब ये महिला पिंजरे से बाहर निकली तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने "तुम मूर्ख हो, तुम मूर्ख हो" कहकर उसे फटकारना शुरू कर दिया. इस व्यक्ति का कहना था कि बच्चों के सामने इस तरह की हरकत करना बिल्कुल गलत है. इससे दोनों के बीच में झड़प हो गई और पास खड़े लोगों ने दखल देकर मामले को सुलझाया.

टोरंटो चिड़ियाघर के अधिकारियों को इसकी जानकारी ​यू ट्यूब में अपलोड हुए इस ​वीडियो से ही हुई जिसे अब तक 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. टोरंटो चिड़ियाघर के प्रवक्ता जेनिफर ट्रेसी ने भी इस महिला की हरकत को गैरजिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के कर्मी सु​रक्षा के साथ हैट बाहर निकाल सकते थे. महिला को उनकी मदद लेनी चाहिए थी.