1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: हरे आसमान तले तैरती व्हेल

ईशा भाटिया१२ दिसम्बर २०१५

क्या आपने कभी हरे रंग का आसमान देखा है? नॉर्वे में कभी कभी यह देखने को मिलता है. देखिए कुदरत का यह अनोखा नजारा.

https://p.dw.com/p/1HLwM
BdW Global Ideas Bild der Woche KW 41/2015 Nordlichter in Finnland
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Flyktman

कुदरत जिस तरह से रंगों को पेश करती है, बड़े से बड़े पेंटर की कल्पना भी उसके आगे फीकी पड़ जाती है. देखिए कैसे कुदरत के एक अद्भुत नजारे को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में उतारा. यह वीडियो नॉर्वे का है, जहां साल में कुछ दिन के लिए नदर्न लाइट्स देखने को मिलती हैं. इसे पोलर लाइट या ऑरोरा के नाम से भी जाना जाता है.

नॉर्वे उत्तरी ध्रुव से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी पर है. नॉर्थ पोल से करीबी के कारण ही इसे नर्दन लाइट्स का नाम मिला है. अक्सर लोग आसमान में रोशनी के खेल को देखने वहां पहुंचते हैं और मायूस हो कर लौटते हैं क्योंकि किसी निर्धारित समय पर ही हरी और गुलाबी रोशनी देखने को मिलेगी, यह कहना मुमकिन नहीं है. लेकिन फोटोग्राफर हैराल्ड अल्ब्रिगत्सेन जब वहां पहुंचे, तो ना केवल उन्हें ऑरोरा दिखा, बल्कि इस रोशनी के नीचे पानी में तैरती हुई पांच व्हेल मछलियां भी दिखीं. इस अनोखे वीडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

आकाश के अद्भुत नजारे

आकाश के अद्भुत नजारे