1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वीडियो: सावधान, सीट न देने के खतरे

अपूर्वा अग्रवाल
१५ सितम्बर २०१७

दिल्ली मेट्रो में भीड़भाड़ और सीट न मिलने के किस्से तो आम हैं लेकिन चीन की मेट्रो में सीट न देने पर हुआ वाकया वाकई काफी दिलचस्प है.

https://p.dw.com/p/2jp3H
China Menschen mit Smartphones in der Metro in Hangzhou
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Imaginechina/Li Jiangang

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो है चीन के नानजिंग शहर की मेट्रो ट्रेन का. इस वीडियो में एक महिला ट्रेन में बैठे एक नौजवान से सीट मांगती है लेकिन वह उसे सीट देने से मना कर देता है. दोनों के बीच कुछ देर बहस होती है लेकिन वह पुरूष महिला को अपनी सीट नहीं देता. फिर क्या था, महिला न आव देखती न ताव, फटाक से उस आदमी की गोद में जाकर बैठ जाती है. महिला की इस हरकत से पुरूष सकते में आ जाता है लेकिन महिला को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह आराम से उसकी गोद में बैठी रहती है.

इसके पहले जब दोनों की बहस चल रही थी तब महिला पुरूष से सीट के आरक्षण की बात करती रही. उसे कहती रही कि वह सीट जिसपर वह बैठा है महिलाओं के लिये आरक्षित है लेकिन वह पुरूष नहीं उठा जिसके बाद वह उसकी गोद में बैठ गई. खैर मसला यहां सिर्फ सीट से ही जुड़ा नहीं है बल्कि सवाल है इस पूरी आरक्षण व्यवस्था का जिस पर अब गाहे-बेगाहे दुनिया भर में सवाल उठने लगे हैं जिसकी एक छोटी सी बानगी यह वीडियो दिखाता है.

साथ ही वीडियो में महिला का हौसला और आत्मविश्वास भी नजर आता है जिसमें वह अपने हक के लिये बेहद ही आत्मविश्वास से बात कर रही है और बात नहीं बनने पर किसी की परवाह नहीं करती