1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: रो पड़े ओबामा

ईशा भाटिया६ जनवरी २०१६

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता का यह राज है कि वे किसी राजनेता की तरह नहीं, बल्कि एक साधारण व्यक्ति की तरह पेश आना पसंद करते हैं. संवेदनशील चेहरा या नाटकीय अदा?

https://p.dw.com/p/1HZ5H
USA Barack Obama Statement zu Waffenkontrolle
तस्वीर: Getty Images/C. Somodevilla

अमेरिका में औसतन हर दिन एक मास शूटिंग का मामला सामने आता है. कई बार स्कूली बच्चे इनका शिकार हुए हैं. इसे देखते हुए देश में हथियार रखने पर पाबंदी और कड़े नियमों को लाने की मांग उठती रही है लेकिन सुरक्षा के लिए हथियार रखने की अमेरिकी परंपरा के कारण अब तक कोई बदलाव नहीं हो पाया है. लोग इसे व्यक्तिगत आजादी का प्रतीक मानते हैं. अब ओबामा एक पहल कर रहे हैं और कानून बदलने का प्रस्ताव दे रहे हैं. वॉशिंगटन में गन कंट्रोल सुधार पर जानकारी देते हुए जब ओबामा ने पहली कक्षा के बच्चों की जान जाने की बात कही, तो वे भावुक हो उठे और उनके आंसू बह गए.

रोते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, '"जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं, मैं गुस्से से भर जाता हूं. और मैं आपको बता दूं कि शिकागो की सड़कों पर ऐसा हर रोज हो रहा है." वीडियो में देखा जा सकता है कि ओबामा की बातें सुन उनके पीछे खड़े लोगों के चेहरे भी लाल हो उठते हैं और वे भी अपने आंसू रोक नहीं पाते. ओबामा के इस भावुक अंदाज से कानून में बदलाव हो पाएगा या नहीं, यह कहना तो मुश्किल है लेकिन लोगों के दिलों में शायद उनके लिए कुछ जगह जरूर बन जाएगी.