1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

वीडियो: मोटसाइकिल के चलते ट्रेन का इंजन खाक

२३ मई २०१७

एक मोटरसाइकिल ट्रेन के नीचे आ गई और करोड़ों रुपये का लोकोमोटिव इंजन बर्बाद हो गया. भारत में लोगों की जल्दीबाजी के चक्कर में ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं.

https://p.dw.com/p/2dRFe
Zug Fotolia
तस्वीर: Leonid Andronov/Fotolia

रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने पर नीचे से मोटरसाइकिल या साइकिल निकालना, भारत में ऐसा करने वालों की कमी नहीं. उनमें कुछ मिनट इंतजार करने लायक सब्र भी नहीं होता. स्कूटर, मोटरसाइकिल या साइकिल को टेढ़ा किया और फाटक के नीचे से धकेल दिया. ऐसा ही करने के दौरान एक मोटरसाइकिल ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई. मोटरसाइकिल इंजन के नीचे ऐसी फंसी कि उसमें आग लग गई.

देखते ही देखते करोड़ों रुपये का लोकोमोटिव इंजन जलने लगा. एक इंसान की लापरवाही से सैकड़ों मुसाफिरों को देर हो गई. संपत्ति का नुकसान हो गया और तमाशबीनों का मजमा लग गया. उच्च क्षमता वाले बिजली के लोकोमोटिव इंजन खुद भारत दूसरे देशों से खरीदता है. एक इंजन के लिए करीब 20 करोड़ रुपये चुकाने पड़ते हैं. उसके बाद जब वह इंजन पटरी पर आता है तो उसे शरारती तत्वों का भी सामना करना पड़ता है.

(दुनिया की सबसे तेज ट्रेनें)