1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बवंडर में फंसा हेलिकॉप्टर

१५ जुलाई २०१६

अमेरिका में एक हेलिकॉप्टर पायलट ने वबंडर को पार करने का दुस्साहस किया. उसके बाद जो हुआ वो भौंचक्का करने वाला था.

https://p.dw.com/p/1JPWO
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Kaufner

बेहद तेज रफ्तार से गोल घूमने वाली हवा को टोरनैडो या बवंडर कहा जाता है. आम तौर पर यह बहुत ताकतवर नहीं होते. हल्की फुल्की चीजें उड़ाते हुए यह आगे बढ़ते हैं. लेकिन वसंत और पतझड़ की शुरुआत में तापमान में होने वाले बदलाव के चलते कुछ टोरनैडो बेहद ताकतवर और खतरनाक हो जाते हैं.

एक बार अगर टोरनैडो ताकतवर हो जाए तो फिर वो बड़ी तबाही मचाता है. उसकी चपेट में आने वाली ज्यादातर चीजें गोल गोल घूमती हुए हवा में उड़ जाती हैं और अपनी ताकत से दूसरी चीजों को नुकसान भी पहुंचाती है.

2013 में अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर का सामना भी एक बेहद शक्तिशाली टोरनैडो से हुआ. इसी दौरान एक हेलिकॉप्टर ने उसे पार करने की कोशिश की. शुरू में ऐसा लगा जैसे हेलिकॉप्टर तूफान को पार कर चुका है, लेकिन तभी बवंडर की घूमती हवा ने उसे अपनी ओर खींच लिया.

इसके बाद तो पायलट भी नियंत्रण खो बैठा. हेलिकॉप्टर किसी पॉलीथिन की तरह टोरनैडो में गोल गोल घूमने लगा और फिर नीचे गिर गया. इस दौरान एक शख्स हेलिकॉप्टर से बाहर भी गिरा और टोरनैडो में फंस गया. इस घटना के बारे में इतनी ही जानकारी है.