1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बर्फ में तैराकी का मजा

२५ जनवरी २०१६

अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में आए भीषण बर्फीले तूफान में दो दर्जन से भी अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कुछ लोगों ने इस मौके पर बर्फ में तैराकी कर लिया आनंद.

https://p.dw.com/p/1HjPP
तस्वीर: Reuters/I. Naymushin

अमेरिका के ईस्ट कोस्ट इलाके में आए बर्फीले तूफान ब्लिजार्ड को स्नोजिला का नाम दिया गया. भारी बर्फबारी ने कारण अब तक 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. शुक्रवार से रविवार तक अमेरिका के दर्जनों राज्य स्नोजिला की चपेट में रहे. इससे करीब 8.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए जिन्हें घर में ही रहने की सलाह दी गई थी. ऐसे में कुछ लोगों ने कुछ इस अंदाज में घर पर रहने का लुत्फ उठाया.

देखते ही देखते अमेरिका में कई जगहों से लोगों ने बर्फ में डाइव करने के अपने वीडियो शेयर करने शुरु कर दिए. न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क में करीब 27 इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई. वहीं राजधानी वॉशिंगटन में भी 22 इंच से अधिक बर्फ की चादर से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. भीतर रहने की चेतावनी समाप्त होने के बाद से ही कई शहरों में लोग पार्कों में आने लगे, स्कीईंग और बर्फ के गोलों से खेलने वालों की भी बहार आ गई.

आरआर/एमजे (यूट्यूब)