1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: बच्चे को बचाने के लिए अजगर पर झपटी मां

१० मार्च २०१७

तेंदुए का बच्चा झाड़ी में घुसा लेकिन वहां उसका सामना एक विशाल अजगर से हो गया. बच्चे को संकट में देख मां आई और 18 फुट लंबे अगजर से भिड़ गई.

https://p.dw.com/p/2YxsV
Indonesien Java Leopard Auswilderung
तस्वीर: Getty Images/AFP

 

हैरान करने वाला यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क हैं. इंटरनेट पर वायरल हो चुके इस वीडियो में एक विशाल अजगर (रॉक पायथन) और एक तेंदुए का संघर्ष है.

वीडियो अपलोड करने वाले के मुताबिक टकराव की शुरुआत तब हुई, जब तेंदुए का बच्चा झाड़ी में गया. किशोर तेंदुए पर जैसे ही अजगर ने फुफकार मारी तो मां अपने बच्चे को बचाने के लिए मैदान में उतर पड़ी.

तेंदुए की मां ने अजगर को झाड़ी से बाहर निकाल ही लिया. इस दौरान ताकतवर रॉक पायथन ने कई बार उस पर तेज हमले भी किये. एक बार तो अजगर ने मां को काट भी लिया.

वीडियो अपलोड करने वाले शख्स के मुताबिक काफी देर तक चले इस संघर्ष में अंत में तेंदुओं की जीत हुई. मां और बच्चे ने आखिरकार अजगर को घायल कर मार डाला. इसके बाद तेंदुए के परिवार ने अजगर के मांस से अपना पेट भरा. विशाल अजगर का ज्यादातर मीट बाद में वहां पहुंचे लकड़बग्घों ने साफ किया.

जंगल में ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब तेंदुए विशाल अजगरों पर झपटते हों. मगरमच्छ और हिरणों जैसे जीवों को अपना निवाला बनाने वाले विशाल रॉक पायथन और तेंदुए का संघर्ष आम तौर पर नहीं ही होता है.

(दिल पिघला देते हैं शोक में डूबे जानवर)