1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: फोन और चश्मा चुराने वाले बंदर

२६ अगस्त २०१६

बंदर चाहे भारत में हों या दुनिया के दूसरे हिस्सों में शरारत उनके स्वभाव में होती है. इंडोनेशिया के बंदर तो एक कदम और आगे चले गए हैं.

https://p.dw.com/p/1Jpup
तस्वीर: Getty Images/M. Cardy

इंडोनेशिया के प्रसिद्ध द्वीप बाली के बंदर पर्यटकों का खाना नहीं चुराते हैं. वहां के बंदर सन ग्लासेस और स्मार्टफोन चुराते हैं. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए.

असल में वहां के बंदर बेहद चालाक हो चुके हैं. वे जानते है कि अगर उन्होंने कोई बहुत कीमती चीज चुराई तो इंसान उन्हें कुछ बहुत अच्छा खाने को देगा. इसीलिए बंदर चश्मे और स्मार्टफोन को निशाना बनाते हैं.

पर्यटक घूम ही रहे होते हैं कि अचानक एक बंदर आता है और पल भर में कुछ चुरा ले जाता है. वहां के बंदरों को उबला हुआ अंडा भी काफी पंसद है. अगर बंदरों को खाने के लिए बढ़िया चीज दी जाए तो वे सामान लौटाने को राजी हो जाते हैं, नहीं तो बंदर ही हैं, कुछ भी कर सकते हैं.

(कैसे अपना मनोरंजन करते हैं जानवर)