1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: टायर फटने पर क्या करें और क्या नहीं

२४ मई २०१७

गर्मियों में गाड़ियों के टायर फटने के कई मामले सामने आते हैं. टायर फटते ही वाहन अनियंत्रित हो जाता है. जानिए ऐसे में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

https://p.dw.com/p/2dUPH
Formel 1 Großer Preis von Österreich Vettel Reifen
तस्वीर: picture alliance/APA/picturedesk/D. Angerer

टायर में हवा बहुत ज्यादा या बहुत कम होना और ऊपर से तेज रफ्तार, यह करना खतरनाक साबित हो सकता है. असल में हवा का दबाव ठीक न होने के कारण तेजी से घूमते टायर में बहुत ज्यादा तनाव उत्पन्न होता है. हवा के गलत दबाव के कारण पहिये का आकार चरमराने लगता है. बहुत देर तक ऐसा होने के बाद अचानक टायर फट जाता है.

तेज रफ्तार में टायर फटना जानलेवा साबित हो सकता है. खास तौर पर आगे वाले टायर के फटने के बाद गाड़ी संभालनी मुश्किल हो जाती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए. वीडियो देखिए.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक टायर फट जाये तो तुरंत ब्रेक बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. सबसे पहले एक्सिलेटर से पैर हटाना चाहिए, इस दौरान ध्यान स्टीयरिंग पर रहना चाहिए. गाड़ी को जितना संभव हो सके, सीधी दिशा में जाने दें. रफ्तार कम होने के बाद धीरे धीरे ब्रेक लगाएं और गाड़ी को किनारे करें. इस दौरान घबराने के बजाए संयम से काम लें.

टायरों की समय समय पर जांच करना सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है. टायरों को चटने तक न घिसें. समय रहते उन्हें बदल लें क्योंकि पहिया तो नया मिल सकता है लेकिन जिंदगी नयी नहीं मिलती.

(जानें सड़क सुरक्षा के 14 अहम सूत्र)

ओएसजे/आरपी