1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: गोरखा जवान का खुकरी डांस

ओंकार सिंह जनौटी१८ जनवरी २०१६

गोरखा जवानों के अदम्य साहस के किस्से कई हैं. लेकिन उनके भावुक और कला प्रेमी हृदय के बारे में लोग कम ही जानते हैं. चलिए देखते हैं गोरखा जवानों का ऐसा ही एक रूप.

https://p.dw.com/p/1HfF2
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आंखों के सामने जिम्मेदारी, कंधे पर बंदूक, कमर में खुकरी लेकिन दिल में घर की याद, भारत और ब्रिटेन की फौज में नौकरी करने वाले हजारों गोरखा जवानों की जिंदगी कुछ ऐसे ही चलती है. जब शांति हो तो गोरखा जवान अपने में मस्त रहते हैं. रेडियो या मोबाइल पर वे नेपाली गीत सुनते हैं. ज्यादातर गीत पैसा कमाने परदेस आए युवक के पीछे छूटे मां-बाप, पत्नी और बच्चों की याद से जुड़े होते हैं.

ऊंचे पहाड़ी इलाकों से आने वाले इन जवानों के व्यक्तित्व में एक सरलता होती है. खुश रहने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा साधन नहीं चाहिए. रात को खाने-पीने के बाद वे लोकगीत गुनगुनाते हैं और नृत्य करने लगते हैं. नेपाल से लगे भारत के पहाड़ी इलाकों में भी यह परंपरा देखी जाती है.

खुकरी गोरखाओं की पहचान है और जब डांस की बात हो तो खुकरी वहां भी होती है. गोरखाओं का खुकरी डांस प्रसिद्ध है.

यह वीडियो 26 जनवरी की परेड की तैयारियों से जुड़ा है. सुबह की रिर्हसल के बाद सारे जवान थोड़े से मनोरंजन के लिए जमा हैं. उनके सामने एक गोरखा जवान है जो बड़ी शालीनता के साथ नेपाली गाने पर खुकरी डांस कर रहा है.