1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: क्या आप उस तेंदुए को खोज सकते हैं?

१९ अगस्त २०१६

राजस्थान की एक तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो रही है. क्या आप इस तस्वीर में छुपे तेंदुए को खोज सकते हैं?

https://p.dw.com/p/1JlSe
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Khan

राजस्थान के कस्बे बेरा में घूमते हुए सुधीर शिवराम को एक गजब का नजारा दिखा. एक पथरीली जगह को काफी देर तक गौर से देखने के बाद उन्हें वहां एक तेंदुआ दिखाई पड़ा.

धब्बों वाला तेंदुआ विशाल पत्थर में इस तरह बैठा था कि उसका बिल्कुल पता नहीं चल रहा था. सुधीर ने उसकी तस्वीर खींची. क्या आप इस वीडियो में दिखाई जा रही तस्वीर में उस तेंदुए को खोज सकते हैं.

अगर आपको तेंदुआ न दिखाई पड़े तो सब्र कीजिए और वीडियो को देखते रहिये. तब आपको पता चलेगा कि दुनिया का सबसे खूबसूरत और शातिर शिकारी कहां छुपा है. तेंदुआ खुद को बखूबी परिस्थितियों के मुताबिक ढाल लेता है.

सुधीर के मुताबिक, "यह पथरीला इलाका तेंदुओं के लिए मशहूर है. मैं उससे काफी दूर था, बिना उसे परेशान किये, मैंने तस्वीर ली."

सुधीर के मुताबिक तस्वीर देखने के बाद भी कई लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि इसमें एक तेंदुआ है. सुधीर ने जब तस्वीर जूम की, तब लोगों को यकीन किया.