1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुरान समझकर बाइबिल सुनी, हैरान रह गए

समरा फातिमा (यूट्यूब)८ दिसम्बर २०१५

हॉलैंड में एक प्रयोग के तहत लोगों को कुरान कह कर बाइबिल की कुछ पंक्तियां सुनाई गई. उन्होंने झट यकीन कर लिया कि ये इस्लाम के धर्मग्रंथ से है, लेकिन असलियत जानने पर हैरान रह गए.

https://p.dw.com/p/1HJJh
तस्वीर: imago/Christian Ohde

इस प्रयोग को अंजाम देने वाले साचा हेरलांड और एलेक्जांडर स्पूर ने बाइबिल पर कुरान का कवर चढ़ाया और कुछ बेहद कट्टर विचारधारा वाली लाइनें लोगों को पढ़कर सुनाईं. प्रयोगकर्ताओं की कोशिश यह दिखाने की है कि कैसे दुनिया भर में इस्लाम के नाम पर हो रहे खूनखराबे के चलते इस्लाम को अलग करके देखा जाने लगा है. लोगों में इस्लाम धर्म और उसके मानने वालों को लेकर खिंचाव और नफरत पनप रही है, लेकिन कुरान में कही गई बहुत सी बातें बाइबिल से मिलती जुलती हैं जिस पर अक्सर लोगों का ध्यान नहीं जाता.

वीडियो में बाइबिल से पढ़ी गई पंक्तियां कुछ इस प्रकार है- "अगर दो पुरुष एक साथ सोते हैं, उन दोनों को मार दिया जाना चाहिए." कुछ इसी तरह अन्य पन्ने से पढ़ा गया, "अगर तुम मेरे आदेश नहीं मानते और मेरे कानून से नफरत करते हो तो तुम अपने ही बेटों का मांस खाओगे...और अपनी बेटियों का मांस." एक अन्य पन्ने से पढ़कर वे सुनाते हैं, "मैं एक स्त्री को पढ़ाने की इजाजत नहीं देती." एक अन्य जगह से पढ़ा गया, "तुम उसके हाथ काटोगे"
बाद में जब लोगों को बताया गया कि जिसे वे कुरान में कही गई बातें समझ रहे हैं वे असल में बाइबिल में हैं, लोग यह सुनकर हैरान रह गए. कई लोग यह मानने पर राजी हुए कि इस्लाम को लेकर पूर्वाग्रह ठीक नहीं.