1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विश्व में अनूठा है फिल्मों का मेला बर्लिनाले

ऋतिका राय (एएफपी, डीपीए)११ फ़रवरी २०१६

11 से 21 फरवरी 2016 के बीच जर्मन राजधानी में आयोजित हो रहे बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व भर के सिनेमा जगत के सितारों और वर्ल्ड प्रीमियरों की कला जगत में रहेगी सरगर्मी.

https://p.dw.com/p/1HtgK
तस्वीर: Berlinale/Max Kullmann

66वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान ठंड की चादर में लिपटी जर्मन राजधानी में गर्मी का बढ़ना तय है. हॉलीवुड, बॉलीवुड और विश्व के लगभग सभी प्रमुख देशों की फिल्में और कलाकार यहां शिरकत कर रहे हैं. फ्रांस के कान और इटली के वेनिस फिल्म फेस्टिवल की तरह बर्लिनाने दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में से एक माना जाता है.

दूसरे प्रमुख महोत्सवों से यह इस मायने में अलग है कि इसमें आम जनता के लिए भी जगह है. बर्लिनाले अपने द्वार सभी सिनेमा प्रमियों के लिए खोलता है. कई नई फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जिसे देखने दुनिया भर से सिनेमा प्रेमी बर्लिन में डेरा डाले हुए हैं. इस बार बर्लिनाले में 400 से भी अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके टिकट लेने के लिए बीते कुछ दिनों से ही लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.

बर्लिनाले के साथ ही प्रमुख यूरोपीय फिल्म महोत्सवों का मौसम शुरु होता है. इसके प्रमुख शोकेस में 23 अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शनों की स्क्रीनिंग होगी. समारोह के सबसे बड़े पुरस्कार 'गोल्डेन बियर' को जीतने की रेस में 18 फिल्में चुनी गई हैं. सर्वश्रेष्ठ फिल्म का चुनाव करने वाली जूरी की अध्यक्षता कर रही हैं तीन बार की ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप. इन 18 फिल्मों में अमेरिका के अलावा, फ्रांस, बॉस्निया, ब्रिटेन, चीन और वियतनाम की फिल्में शामिल हैं.

बर्लिन की पर्यटन एजेंसी का अनुमान है कि हर साल की तरह इस बार भी बर्लिनाले करीब एक लाख लोगों को जर्मन राजधानी खींच लाएगा. बर्लिनाले में विश्व की तत्कालीन समस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाने की परंपरा रही है. इस बार भी वैश्विक शरणार्थी संकट के बारे में कई फिल्मों की श्रृंखला दिखाई जाएगी.

समारोह की शुरुआत होगी ऑस्कर विजेता हॉलीवुड निर्देशकों कोएन ब्रदर्स की कॉमेडी फिल्म से. हेल, सीजर! - नाम वाली यह फिल्म हॉलीवुड का सुनहरा काल माने जाने वाले 1950 के दशक पर आधारित एक हास्य फिल्म है, जिसमें जॉर्ज क्लूनी और स्कार्लेट जॉनसन जैसे जाने माने कलाकार हैं. बर्लिनाले के रेड कार्पेट पर स्पाइक ली, जूलियाने मूर, किर्स्टेन डस्ट और निकोल किडमैन जैसे अन्य प्रसिद्ध हॉलीवुड कलाकार भी दिखाई देंगे.